April 27, 2024 : 3:43 PM
Breaking News
बिज़नेस

घाटे से मुनाफे में आई IRCTC:जून तिमाही में 82.5 करोड़ का मुनाफा, आय में 84.8% का इजाफा

  • Hindi News
  • Business
  • IRCTC Q1 Results 2021 Latest News Update; IRCTC Profit Of Rs 82.5 Crore

मुंबई11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC ने फानेशिंयल ईयर 2021-22 की जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल से जून के दौरान IRCTC घाटे से मुनाफे में आई है। कंपनी को जून तिमाही में 82.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछली साल की समान तिमाही में कंपनी को 24.6 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

आय में 84.8% का इजाफा

कंपनी की आय में 84.8% का इजाफा हुआ है। आय बढ़कर 244 करोड़ रुपए हो गई है, जोकि फाइनेशियल ईयर 2020-21 की जून तिमाही में 132 करोड़ रुपए थी।

बोर्ड ने शेयर विभाजन को मंजूरी दी

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक IRCTC बोर्ड ने शेयर विभाजन को मंजूरी दे दी है। IRCTC का एक शेयर 5 शेयर्स में विभाजित हो जाएगा। 10 रुपए की फेस वैल्यू वाला शेयर 5 में विभाजित होगा तो उसकी फेस वैल्यू 2 रुपए होगी। यह प्रस्ताव रेल मंत्रायल के पास भेजा गया है।

इंटरनेट टिकिट बुकिंग से होने वाला रेवेन्यू 300% बढ़ा
केटरिंग सेगमेंट से रेवेन्यू में 37% की गिरावट आई है। केटरिंग सेगमेंट से रेवेन्यू सालाना आधार पर 89 करोड़ रुपए से घटकर 56 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं इंटरनेट टिकिट बुकिंग से होने वाला रेवेन्यू 300% बढ़कर 149 करोड़ रुपए हो गया है।

IRCTC का शेयर गुरुवार को BSE पर 4.60% की तेजी के साथ 2689.85 पर बंद हुआ।

खबरें और भी हैं…

Related posts

सबसे बड़े IPO की 9 मुख्य बातें:पेटीएम पर रिजर्व बैंक, सेबी, इरडाई की जांच भी हुई है, 25 क्रिमिनल और 40 टैक्स के मामले हैं

News Blast

प्रियंका बोलीं- बिकनी, घूंघट, जींस या हिजाब, महिलाओं को मर्जी के कपड़े पहनने का अधिकार

News Blast

सरकार ने फिर बढ़ाई ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की वैधता, अब 31 दिसंबर 2020 तक रहेंगे मान्य

News Blast

टिप्पणी दें