May 17, 2024 : 12:04 AM
Breaking News
मनोरंजन

यामी गौतम की शादी:झटपट शादी पर यामी गौतम ने किया खुलासा, नानी ने कहा था-हमारे कल्चर में एंगेजमेंट नहीं होती, करनी है तो शादी करो

13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम शादी के बाद काम पर लौट आई हैं। वह कोलकाता में फिल्म लॉस्ट की शूटिंग कर रही हैं। यामी ने 4 जून को फिल्ममेकर आदित्य धर से शादी कर सबको चौंका दिया था। इस सीक्रेट का खुलासा यामी की सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ था जब उन्होंने शादी की तस्वीरें शेयर की थीं। शादी की सारी रस्में यामी के होम टाउन बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में निभाई गई थी।

शादी के तकरीबन दो महीने होने को हैं और यामी ने एक इंटरव्यू में अपनी झटपट शादी के बारे में कुछ बातें शेयर की हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने शादी प्लान नहीं की थी और ये सबसे खूबसूरत तरीके से हुई। हम इसे ऐसे ही चाहते थे। यही हम हैं। आदित्य और मैं ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के प्रमोशन के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे, यहीं से हमारी दोस्ती की शुरुआत हुई थी। दो साल हो गए थे तो हमने सोचा चलो शादी कर लेते हैं, हमने अपने परिवारों को इस बारे में बताया और हमसे ज्यादा वो खुश हुए।’

यामी ने आगे कहा, हम सगाई करने वाले थे और फिर सोचा था कि कुछ वक्त बाद शादी कर लेंगे लेकिन मेरी नानी ने कहा, सुनो हमारे कल्चर में ये एंगेजमेंट वगैरह नहीं होती है, शादी कैसी रहेगी? फिर आदित्य ने मुझसे पूछा, क्या तुम तैयार हो? क्या हम शादी करें? मुझे कुछ समझ नहीं आया, मुझे अब तक भरोसा नहीं होता कि मेरी शादी हो गई है। मुझे पहले जैसा ही लगता है या शायद मैं ज्यादा खुश हूं।

यामी ने खुद किया था मेकअप

यामी ने अपनी शॉर्ट नोटिस वेडिंग के दौरान मेकअप भी खुद ही किया था। वेडिंग लुक में उनकी हिमाचली नथ भी अट्रैक्शन रही। जिसे भी उनकी नानी ने ही गिफ्ट किया था। जबकि उनकी हेयर स्टाइल बहन सुरीली गौतम ने बनाई थी। यामी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मां को बर्थडे विश करते हुए शादी के दिन की एक खास फोटो भी शेयर की है।

यामी और आदित्य ने की थी इंटिमेट वेडिंग

यामी और आदित्य ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को शादी की जानकारी दी थी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, “परिवार के आशीर्वाद से आज हम एक इंटिमेट वेडिंग सेरेमनी में शादी के बंधन में बंध गए हैं। बहुत ही निजी लोग होने के नाते हमने खुशी के इस मौके का जश्न अपने परिवार के साथ मनाया। प्यार और दोस्ती की यात्रा शुरू करने के साथ हम आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं।”

यामी ने फिल्म विक्की डोनर से डेब्यू किया था

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 28 नवंबर 1988 को जन्मी यामी गौतम ने बतौर मॉडल करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने पहला विज्ञापन ‘फेयर एंड लवली’ के लिए किया था। इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल ‘चांद के पार चलो’ से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘प्यार न होगा कम’ सीरियल में भी काम किया। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 2012 में आई ‘विक्की डोनर’ से डेब्यू किया, जो हिट रही। उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ ‘काबिल’ फिल्म भी की है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

एक्टर ने मांगी मदद: ‘फुकरे’ फेम मनजोत सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- दिल्ली में मेरे भाई को आईसीयू बेड चाहिए, प्लीज मदद कीजिए

Admin

अमेरिका में अपनी पत्नी की मदद से ओमी वैद्य ने की शूटिंग, बोले- ‘ प्रोडक्शन वालों ने मुझसे ज्यादा मेरी पत्नी को मनाया’

News Blast

मिहीका बजाज और राना दग्गुबाती के प्री-वेडिंग रिचुअल्स शुरू, लग्न पत्रिकालु के साथ दुल्हन के घर पहुंचा शादी का पहला कार्ड

News Blast

टिप्पणी दें