May 3, 2024 : 7:39 PM
Breaking News
राज्य

पंजाब: दिल्ली पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू, आज सोनिया गांधी से हो सकती मुलाकात

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Thu, 29 Jul 2021 01:31 AM IST

सार

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पहली बार दिल्ली के दौरे पर हैं। गुरुवार को सिद्धू की सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात हो सकती है। इससे पहले मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुलाकात की थी।  

ख़बर सुनें

विस्तार

पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंच गए। सूत्रों के अनुसार गुरुवार को वे पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मिलेंगे। हालांकि उनकी मुलाकात को लेकर आलाकमान की तरफ से कोई बयान जारी नहीं हुआ है।

विज्ञापन

पंजाब कांग्रेस प्रधान का पद संभालने के बाद सिद्धू की आलाकमान से पहली मुलाकात होगी। बुधवार को दिल्ली में उनकी पहली मुलाकात पार्टी की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी से हुई। इससे पहले मंगलवार को सिद्धू ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात करते हुए पांच अहम मुद्दों को जल्द हल करने पर जोर दिया था। 

वहीं, आलाकमान से मुलाकात के दौरान सिद्धू पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के पुनर्गठन पर जल्द निर्णय लेने का आग्रह करेंगे। समिति जनवरी 2020 में भंग कर दी गई थी और अब पंजाब में विधानसभा चुनाव को केवल छह माह का समय ही रह गया है। ऐसे में पार्टी के मजबूत ढांचे की नवनियुक्त प्रधान को बहुत जरुरत रहेगी। इसके अलावा सिद्धू प्रदेश इकाई में फेरबदल के संकेत भी दे चुके हैं, जिन्हें लेकर माना जा रहा है कि वह हाईकमान से इस मुद्दे पर भी विचार विमर्श करेंगे।

Related posts

हिमाचल: कॉलेजों में एक जुलाई से शुरू होंगी परीक्षाएं, शीतकालीन स्कूलों में आएंगे शिक्षक

News Blast

एनसीबी ने मुंबई में एमडी ड्रग्स के साथ तीन ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार

Admin

केंद्र ने कोर्ट में कहा: नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों का पालन करने में नाकाम रहा ट्विटर

News Blast

टिप्पणी दें