May 3, 2024 : 6:18 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

यूबॉन का नया ब्लूटूथ स्पीकर:इसमें चार्जिंग के लिए सोलर प्लेट और डुअल टॉर्च मिलेगी, 4 घंटे तक नॉनस्टॉप म्यूजिक सुन पाएंगे

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Ubon Launched New Solar Bluetooth Speaker SP 40 With Priced Rs. 2,499; Specifications And Features

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी यूबॉन (UBON) ने भारतीय बाजार में सोलर चार्जिंग पैनल वाला ब्लूटूथ स्पीकर SP-40 लॉन्च किया है। यानी इसकी बैटरी सोलर एनर्जी की मदद से चार्ज हो जाएगी। इसमें USB चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। स्पीकर डुअल टॉर्च, कलर बटन, FM रेडियो, TF कार्ड और हाई-क्वालिटी साउंड जैसे फीचर्स से भी लैस है। स्पीकर में कनेक्टिविटी के लिए USB पोर्ट, माइक्रो TF/SD कार्ड का ऑप्शन भी दिया है।

कंपनी का कहना है कि यूबॉन SP-40 का मल्टीपर्पज इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसे इनडोर के साथ आउटडोर एक्टिविटी में भी यूज कर पाएंगे। यानी घर के साथ ऑफिस और पार्टी में भी ये बेहतर काम करेगा।

यूबॉन SP-40 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • स्पीकर में ब्लूटूथ v5.0 कनेक्टिविटी मिलती है। कंपनी के मुताबिक, ये 10 मीटर की रेंज तक आसानी से काम करता है। इसे सभी तरह की डिवाइस जैसे स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप के साथ एंड्रॉयड और आईओएस से जोड़ा जा सकता है।
  • स्पीकर में 1200mAh की बैटरी मिलेगी। ये पावर बैकअप के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने के बाद इससे 4 घंटे तक नॉन-स्टॉप म्यूजिक सुन सकते हैं।
  • स्पीकर में टॉप पर सोलर प्लेट दी है, जिसकी मदद से इसकी बैटरी चार्ज होती है। इसके एक साथ बड़ी LED टॉर्च दी है, जो लाइट जाने पर घर को रोशनी देगी।
  • FM रेडियो के लिए इसमें एक एंटीना भी दिया है। जिन एरिया में रेडिया के नेटवर्क कम आ रहे हैं वहां एंटीना की मदद से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
  • यूबॉन SP-40 की कीमत 2,499 रुपए है। इसे मल्टी कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। स्पीकर की बिक्री देश के प्रमुख रिटेल स्टोर्स के साथ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी की जा रही है।
खबरें और भी हैं…

Related posts

कोरोना के दौरान मुकेश अंबानी ही नहीं इन दो भाईयों ने भी की जमकर कमाई, करते हैं मोबाइल गेम बनाने का काम

News Blast

Realme X7 Pro 5G Smartphone Launched Know Price And Specifications

Admin

दिल्ली पहुंचा हिजाब मामलाः राजधानी के स्कूलों में धार्मिक पोशाक पहनने पर लगी रोक

News Blast

टिप्पणी दें