May 25, 2024 : 10:58 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

इमरान ने नवाज शरीफ के नाती को बनाया निशाना:इमरान ने नवाज पर तंज कसा, तो साेशल मीडिया पर उनकी पत्नी से भिड़ीं मरियम

लंदन/इस्लामाबाद4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इमरान खान के बयान के बाद मरियम और जेमाइमा के बीच साेशल मीडिया पर जंग शुरू हो गई।  - Dainik Bhaskar

इमरान खान के बयान के बाद मरियम और जेमाइमा के बीच साेशल मीडिया पर जंग शुरू हो गई। 

पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक चुनावी भाषण के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर उनके नाती के बहाने तंज कसा। इस पर पलटवार करते हुए नवाज की बेटी मरियम नवाज इमरान की पूर्व पत्नी जेमाइमा गोल्‍डस्मिथ और उनके बच्चों को बीच में ले आईं। इसके बाद मरियम और जेमाइमा के बीच साेशल मीडिया पर जंग शुरू हो गई।

दरअसल, इमरान ने मरियम के बेटे जुनैद सफदर के लंदन में पोलो खेलने और नवाज के मैच देखने की फोटो पर निशाना साधा था। इमरान ने कहा था, “कमजोर लोग जेलों में जाएं और ताकतवर बाहर नाती का पोलो मैच देखें। ये जो ब्रिटेन में खेल रहा है, ये बादशाहों का खेल है। नाती के पास पैसा कहां से आया?’

मैंने दशकों विरोध झेलने के बाद पाकिस्तान छोड़ा : यहूदी मूल की जेमाइमा ने साेशल मीडिया में लिखा, “आज मरियम ने कहा- मेरे बच्चे यहूदियों की गोद में पल रहे हैं। मैंने मीडिया और नेताओं से यहूदी विरोधी हमले झेलने के बाद 2004 में पाकिस्तान छोड़ा, लेकिन ये अब भी जारी है।’ जेमाइमा ब्रिटेन के अरबपति कारोबारी की बेटी हैं। उन्होंने 1995 में इमरान से निकाह किया था। उनके दो बेटे हैं। 2004 में दोनों का तलाक हो चुका है।

…इसके जिम्मेदार सिर्फ आपके पूर्व पति हैं
जेमाइमा को जवाब में मरियम ने लिखा, “मेरी आप में, आपके बच्चों में या आपकी निजी जिंदगी में दिलचस्पी नहीं है। मेरे पास करने के लिए इससे बेहतर चीजे हैं, लेकिन अगर आपके पूर्व पति (इमरान) दूसरों के परिवारों को घसीटते हैं तो दूसरों के पास कहने के लिए भी बुरी बातें हैं। इसके दोषी सिर्फ आपके पूर्व पति हैं।’

वो नवाज का नवासा है, गोल्डस्मिथ का नहीं
इस पर पलटवार करते हुए मरियम ने कहा, “मेरा बच्चा पोलो टीम का कैप्टन बनकर पाकिस्तान की इज्जत बढ़ा रहा है। वो (इमरान) पूछता है, पैसे कहां से आए… मैं बच्चों तक नहीं जाना चाहती, लेकिन वो नवाज शरीफ का नवासा है, गोल्डस्मिथ का नहीं। वो यहूदियों की गोद में नहीं पल रहा।’ इस मामले में लंदन निवासी पाकिस्तानी मूल के व्यक्ति ने मरियम के खिलाफ “हेट स्पीच’ का केस दर्ज करवाकर मरियम के लंदन में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

MP: अच्छी खबर! पटवारियों के 5 हजार पदों पर जल्द होगी भर्ती, कैबिनेट ने दी मंजूरी

News Blast

ब्राजील के राष्ट्रपति बोल्सोनारो के फेफड़ों में इंफेक्शन, हफ्ते भर पहले कोविड-19 से ठीक हुए थे; दुनिया में 1.74 करोड़ मरीज

News Blast

एक्सपर्ट्स का मानना:सरकार के सख्त नियम टेक कंपनियों को पसंद नहीं आ रहे, वे जिम्मेदारी से बचने के लिए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ ले रहीं

News Blast

टिप्पणी दें