May 14, 2024 : 6:59 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

साल का पहला पूर्ण रवि पुष्य योग 11 को:प्रॉपर्टी, रियल एस्टेट में निवेश और खरीदारी का सबसे अच्छा मुहूर्त, इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग भी

  • Hindi News
  • Jeevan mantra
  • Jyotish
  • Pushya Nakshatra Shopping Shubh Muhurat July 2021 | Auspicious Time For Purchase Car Bike Property House Gold Jewellery Ornaments Electronic Tech Gadgets And More

12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • अगला रवि पुष्य संयोग बनेगा 8 अगस्त को, लेकिन इस दिन सुबह 9 बजे तक ही रहेगा ये योग
  • रवि पुष्य योग में मांगलिक कामों के साथ ही निवेश और लेन-देन करने से होता है फायदा

11 जुलाई, रविवार को पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है। ज्योतिष में इसे रवि पुष्य योग कहा जाता है। इस योग में खरीदारी और अन्य शुभ काम करने से उनका फायदा मिलेगा। इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग भी होने से ये खरीदारी का महामुहूर्त रहेगा। ये साल का ऐसा पहला और आखिरी रवि पुष्य संयोग है जो पूरे दिन रहेगा। इस रविवार को पुष्य नक्षत्र सूर्योदय के साथ शुरू होगा और रात में करीब 2.20 तक रहेगा। इस तरह तकरीबन 9 घंटे तक पुष्य नक्षत्र का प्रभाव होगा। इसके बाद ऐसा संयोग अगले साल 10 अप्रैल को बनेगा जब पूरे दिन रविपुष्य योग रहेगा।

पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र बताते हैं कि इससे पहले 13 जून को शाम करीब 7 बजे रविपुष्य योग शुरू हुआ जो कि अगले दिन सूर्योदय के पहले ही खत्म हो गया था। फिर 11 जुलाई को ये योग बन रहा है। इसके बाद अगले ही महीने 8 अगस्त को सुबह साढ़े 9 बजे तक ही रहेगा। ये स्थिति साल में तीन से चार बार ही बनती है। इसलिए हर तरह के शुभ और नए कामों की शुरुआत के लिए 11 तारीख को बन रहा शुभ संयोग बहुत ही खास रहेगा। इस शुभ संयोग में किए गए लेन-देन, निवेश, खरीदारी और शुरू किए काम से धन लाभ होता है।

प्रॉपर्टी में निवेश और खरीदारी के लिए शुभ दिन
इस योग में खरीदारी बहुत शुभ फलदायी होती है। रविवार को पुष्य नक्षत्र होने से रविपुष्य योग बन रहा है। इस दिन पुष्य नक्षत्र सूर्योदय से शुरू होगा और रात को 2:20 तक रहेगा। इस दिन हीरे के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, जमीन, मकान, कपड़े और अन्य खरीददारी करने से सुख-समृद्धि बढ़ती है। इसके अलावा जमीन, मकान में निवेश करना चाहते हैं तो यह दिन फायदेमंद साबित हो सकता है। वहीं, वाहन, फर्नीचर, ज्वेलरी, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य घरेलू सामान की खरीदारी भी शुभ रहेगी।

अपनी ही राशि में होता है चंद्रमा
सोना-चांदी, वाहन और प्रॉपर्टी खरीदने के लिए रवि पुष्य नक्षत्र को पवित्र माना गया है। बारह राशियों में एकमात्र कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है और पुष्य नक्षत्र के सभी चरणों के दौरान ही चंद्रमा अपनी ही राशि कर्क राशि में रहता है। इसलिए पुष्य नक्षत्र को धन के लिए अत्यंत पवित्र माना जाता है।

27 नक्षत्रों में 8वां है पुष्य
ज्योतिष शास्त्र में बताए गए 27 नक्षत्रों में 8वें नंबर पर पुष्य नक्षत्र होता है। ये नक्षत्र गुरुवार और रविवार के दिन होने पर महायोग बनाता है। इसके साथ ही सोम और शुक्रवार के दिन ये नक्षत्र होने से शुभ माना जाता है। इसलिए सभी नक्षत्रों में पुष्य को सबसे श्रेष्ठ माना है। इस नक्षत्र का स्वामी बृहस्पति है। रवि पुष्य योग में मांगलिक कार्य और खरीदारी की जा सकती है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

ओमिक्रॉन संकट के बीच राहत भरी खबर, फरवरी में आ सकती है एमआरएनए वैक्सीन

News Blast

1 अप्रैल को पीएम शिंजो ने एक घर में दो मास्क बांटने की घोषणा की, लोग बोले, मूर्ख बनाया क्योंकि ये एक बार इस्तेमाल लायक

News Blast

कोरोना से लड़ने की जो दवाएं मौजूद उनमें मलेरिया ड्रग हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन सबसे प्रभावी, 31 देशों के 37% विशेषज्ञों ने जताई सहमति

News Blast

टिप्पणी दें