May 1, 2024 : 5:39 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

IDC की रिपोर्ट: 2021 में स्मार्टफोन शिपमेंट में 5.5% ग्रोथ होने की उम्मीद, साल के पहले क्वार्टर में 13.69% की ग्रोथ होगी

[ad_1]

Hindi NewsTech autoGlobal Smartphone Shipments To Grow By 5.5 Percent In 2021 Due To 5G Development: IDC

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली15 घंटे पहले

कॉपी लिंक5G स्मार्टफोन की डिमांड के चलते भी शिपमेंट में तेजी आई है2021 में शिपमेंट होने वाले कुल स्मार्टफोन में 5G का हिस्सा 40% हो सकता है

कोरोनाकाल ने स्मार्टफोन इंडस्ट्री को बैकफुट पर कर दिया था, लेकिन अब इसमें तेजी से ग्रोथ हो रही है। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में स्मार्टफोन शिपमेंट में 5.5% की ग्रोथ होने की उम्मीद है। वहीं, साल के पहले क्वार्टर (जनवरी से मार्च) में स्मार्टफोन के शिपमेंट में 13.9% की ग्रोथ देखने को मिलेगी।

IDC ने रिपोर्ट में ये भी कहा है कि 5G स्मार्टफोन की डिमांड के चलते भी शिपमेंट में तेजी आई है। 2021 में शिपमेंट होने वाले कुल स्मार्टफोन में 5G का हिस्सा 40% हो सकता है। एपल की आईफोन 12 सीरीज को 5G कनेक्टिविटी के चलते ग्रोथ मिली है।

2025 तक कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट 3.6% होगीIDC के पूर्वानुमान आंकड़ों से पता चलता है कि ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट 2020 से 2025 के बीच 3.6% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) तक पहुंच जाएगा। 5G की मजबूत मांग के चलते ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट साल के पहले क्वार्टर में 13.9% तक बढ़ने की उम्मीद है।

लॉकडाउन के लिए तैयार OEMsसप्लाई चेन, ओरिजनल इक्युपमेंट मैन्युफैक्चर्स (OEMs) और दूसरे अन्य चैनल ने भविष्य में लगने वाले लॉकडाउन को देखते हुए अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए होने वाले शिपमेंट का शेयर 2020 में 30% हो गया है। इससे पहले 2019 में इसका शेयर 22% था।

चीन और अमेरिका का मार्केट बढ़ेगाइस साल चीन से स्मार्टफोन शिपमेंट 6% और अमेरिका से 3.5% बढ़ने का अनुमान है। दोनों बाजारों में 5G स्मार्टफोन को डेवलपमेंट हो रहा है। वहीं, आईफोन 12 सीरीज की सफलता की वजह से इस साल स्मार्टफोन शिपमेंट को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

कॉम्पिटिशन के चलते 5G फोन सस्ता होगाIDC ने बताया कि 2021 में 5G स्मार्टफोन शिपमेंट का ग्लोबल वॉल्यूम 40% से अधिक हो सकता है। वहीं, 2025 तक इसके 69% तक बढ़ने की उम्मीद है। इसके अलावा, 5G स्मार्टफोन के लिए एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) एंड्रॉइड स्पेस में कॉम्पिटिशन के चलते 2025 के आखिर तक 404 डॉलर (करीब 29,400 रुपए) तक होन की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

OnePlus 9 Pro Morning Mist Color Variant Seen Know When The Phone Will Launch

Admin

महाकाल मंदिर में आधा दर्जन से अधिक लोगों पर रखी जा रही नजर

News Blast

केंद्र सरकार ने शुरू किया ‘स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज’, 4.30 करोड़ रुपये जीतने का मौका

News Blast

टिप्पणी दें