May 17, 2024 : 12:49 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

मोदी आज वर्चुअली बंगाल में रहेंगे: PM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से IIT खड़गपुर के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे, एक दिन पहले ही राज्य के हुगली पहुंचे थे

[ad_1]

Hindi NewsNationalPM Narendra Modi Will Today Inaugurate Dr Syama Prasad Mookerjee Institute Of Medical Sciences And Research At IIT Kharagpur & Will Address The 66th Convocation Of The IIT, Via Video Conferencing

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कोलकाता22 मिनट पहले

कॉपी लिंकयह तस्वीर हुगली में सोमवार हुए कार्यक्रम की है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मुझे हैरानी है इतने वर्षों में जितनी भी सरकारें यहां रही हैं, उन्होंने इस ऐतिहासिक क्षेत्र की धरोहर को बेहाल होने के लिए छोड़ दिया। - Dainik Bhaskar

यह तस्वीर हुगली में सोमवार हुए कार्यक्रम की है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मुझे हैरानी है इतने वर्षों में जितनी भी सरकारें यहां रही हैं, उन्होंने इस ऐतिहासिक क्षेत्र की धरोहर को बेहाल होने के लिए छोड़ दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में IIT खड़गपुर के 66वें दीक्षांत समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे। वे श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का उद्घाटन भी करेंगे। PM एक दिन पहले ही राज्य के हुगली में रेलवे के प्रोग्राम में पहुंचे थे। कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे होगा। इस महीने उनका यह तीसरा बंगाल दौरा था। राज्य में इसी साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं, ऐसे में भाजपा ने यहां फोकस बढ़ा दिया है।

बलरामपुर में बना है श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूटडॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है। यह पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बलरामपुर में है। इसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर ने शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से तैयार किया है। इसमें 650 बेड हैं और लागत 250 करोड़ रुपए आई है।

इस मौके पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे भी मौजूद रहेंगे।

पीएम ने कहा- बंगाल अब पोरिबर्तन का मन बना चुकाप्रधानमंत्री ने हुगली में उन्होंने कहा कि अब पश्चिम बंगाल पोरिबर्तन (बदलाव) का मन बना चुका है। TMC पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मां, माटी, मानुष की बात करने वाले बंगाल के विकास के आगे दीवार बनकर खड़े हो गए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस कार्यक्रम से दूर ही रहीं। -पूरी खबर पढ़े

[ad_2]

Related posts

Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में 8,954 नए केस आए सामने

News Blast

सड़क-2, लक्ष्मी बम और भुज जैसी 9 फिल्में OTT पर आएंगी, 5 बड़े सितारे पहली बार इसका ऑनलाइन ऐलान करेंगे

News Blast

इंदौर के कंट्रोल रूम में टीआई ने महिला एएसआई को गोली मारी, फिर खुद को, जानिए क्यों किया उसने ऐसा

News Blast

टिप्पणी दें