May 26, 2024 : 1:29 AM
Breaking News
राज्य

महाराष्ट्र में 1500 रुपये में बिकीं आगरा से खरीदी गईं गर्भपात किटें, जलगांव पुलिस का दवा बाजार में छापा

[ad_1]

दवा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : PTI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र के जलगांव में आगरा से सप्लाई की गईं गर्भपात किटों की बिक्री का मामला सामने आया है। 150 रुपये की एक किट  को 1500 रुपये में बेचा गया, जबकि उन पर एमआरपी 250 रुपये लिखी थी। जलगांव पुलिस ने गुरुवार को फुव्वारा के दवा बाजार में छापा मारा। एक फर्म के व्यापारी नवीन अरोड़ा उर्फ विक्की से पूछताछ की। हालांकि दवा की बिक्री के संबंध में व्यापारी ने जानकारी से इनकार किया, इस पर पुलिस लौट गई।
 
थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि गुरुवार को जलगांव के एएसआई किरण लक्ष्मण पाठक आगरा आए थे। उन्होंने बताया कि उनके जिले में एक व्यक्ति को गर्भपात किट के साथ पकड़ा है। वह किट को 1500 रुपये में गलत तरीके से बेच रहा था। उसने बिल दिखाए थे। इस पर कीमत 150 रुपये थी, जबकि किट पर एमआरपी 250 रुपये लिखी थी।

ये भी पढ़ें- भतीजे से दूर होकर छलका ‘चाचा’ शिवपाल यादव का दर्द, कहा- साथ होते तो कई राज्यों में बनती सरकार

फर्म संचालक से पूछताछ करने आई पुलिस

इस किट के बिल के रूप में आगरा के फुव्वारा स्थित नवीन अरोड़ा की फर्म माधव ड्रग हाउस के दिखाए। इस पर टीम फर्म संचालक से पूछताछ करने आई थी। संचालक का कहना था कि उनके बिल को ऑनलाइन निकाला जा सकता है। मगर, बिल की प्रमाणिकता तभी है, जब उस पर मुहर और हस्ताक्षर हों। जिन बिलों को महाराष्ट्र में पकड़े आरोपी ने दिखाया, उन पर मुहर नहीं थीं। हस्ताक्षर भी नहीं थे। इस पर एएसआई पूछताछ करके चले गए हैं।  कॉल डिटेल निकालेगी पुलिस   कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडेय के मुताबिक, अब जलगांव पुलिस वहां गिरफ्तार हुए आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा रही है। वह एक बिचौलिए से बात करता था। आशंका है कि बिचौलिया दवा कारोबार के संपर्क में है। फिर से टीम आएगी।

महाराष्ट्र के जलगांव में आगरा से सप्लाई की गईं गर्भपात किटों की बिक्री का मामला सामने आया है। 150 रुपये की एक किट  को 1500 रुपये में बेचा गया, जबकि उन पर एमआरपी 250 रुपये लिखी थी। जलगांव पुलिस ने गुरुवार को फुव्वारा के दवा बाजार में छापा मारा। एक फर्म के व्यापारी नवीन अरोड़ा उर्फ विक्की से पूछताछ की। हालांकि दवा की बिक्री के संबंध में व्यापारी ने जानकारी से इनकार किया, इस पर पुलिस लौट गई।

 

थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि गुरुवार को जलगांव के एएसआई किरण लक्ष्मण पाठक आगरा आए थे। उन्होंने बताया कि उनके जिले में एक व्यक्ति को गर्भपात किट के साथ पकड़ा है। वह किट को 1500 रुपये में गलत तरीके से बेच रहा था। उसने बिल दिखाए थे। इस पर कीमत 150 रुपये थी, जबकि किट पर एमआरपी 250 रुपये लिखी थी।

ये भी पढ़ें- भतीजे से दूर होकर छलका ‘चाचा’ शिवपाल यादव का दर्द, कहा- साथ होते तो कई राज्यों में बनती सरकार

फर्म संचालक से पूछताछ करने आई पुलिस

इस किट के बिल के रूप में आगरा के फुव्वारा स्थित नवीन अरोड़ा की फर्म माधव ड्रग हाउस के दिखाए। इस पर टीम फर्म संचालक से पूछताछ करने आई थी। संचालक का कहना था कि उनके बिल को ऑनलाइन निकाला जा सकता है। मगर, बिल की प्रमाणिकता तभी है, जब उस पर मुहर और हस्ताक्षर हों। जिन बिलों को महाराष्ट्र में पकड़े आरोपी ने दिखाया, उन पर मुहर नहीं थीं। हस्ताक्षर भी नहीं थे। इस पर एएसआई पूछताछ करके चले गए हैं। 
 
कॉल डिटेल निकालेगी पुलिस   
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पांडेय के मुताबिक, अब जलगांव पुलिस वहां गिरफ्तार हुए आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवा रही है। वह एक बिचौलिए से बात करता था। आशंका है कि बिचौलिया दवा कारोबार के संपर्क में है। फिर से टीम आएगी।

[ad_2]

Related posts

मंथन: यूपी भाजपा कार्यसमिति की बैठक कल, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे संबोधित

News Blast

कार में मां और छह साल की मासूम से सामूहिक दुष्कर्म :हैवानियत की हदें पार

News Blast

Ratlam Court News: तिहरे हत्याकांड में नाबालिग को तिहरा आजीवन कारावास, सात आरोपितों पर चल रही सुनवाई

News Blast

टिप्पणी दें