May 3, 2024 : 9:44 AM
Breaking News
MP UP ,CG

होटल में आग लगने पर हाथ से खिड़की तोड़कर रेस्क्यू किया था, टीआई काजी समेत 4 सिपाही जीवनरक्षक पदक से सम्मानित

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Hotel Samrat Fire 2019 Update: Narottam Mishra Present Police Medal To DIG Harinarayan Chari Mishra And Four Brave Police Officers

इंदौर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गृह मंत्री जांबाज सिपाहियों को पुरस्कृत करते हुए।

  • गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने इन जांबाज सिपाहियों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया
  • विजय नगर टीआई तहजीब काजी सहयोगी पुलिसकर्मी लोकश गाथे, राहुल जाट, संजीव धाकड़ को यह सम्मान दिया गया

इंदौर में बुधवार को टीआई तहजीब काजी समेत 4 पुलिसकर्मियों को जीवनरक्षक पदक से सम्मानित किया गया। पिछले साल 8 मार्च 2019 को सम्राट होटल में आग लगने के बाद जांबाज टीम ने लोगों को रेस्क्यू किया था। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी, पुलिसकर्मी लोकश गाथे, राहुल जाट, संजीव धाकड़ को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया। कोविड-19 के चलते भोपाल में राष्ट्रपति पदक की सैरेमनी नहीं हो पाई थी, जिसके चलते अब इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में यह कार्यक्रम किया गया।

होटल में बाहर से सीढ़ी लगाकर लोगों की जान बचाई थी।

होटल में बाहर से सीढ़ी लगाकर लोगों की जान बचाई थी।

इसलिए हुए सम्मानित
एमजी रोड स्थित होटल सम्राट में 8 मार्च 2019 की रात आग लग गई थी। आग बेसमेंट स्थित स्टोर रूम में शाॅर्ट सर्किट से लगी थी। यहां से उठा धुआं कमरों में घुसा तो अंदर ठहरे 23 लोगों में अफरा-तफरी मच गई। टीआई काजी ने रिसेप्शन से रजिस्टर लेकर देखा कि कौन किस कमरे में ठहरा। अंदर धुआं और अंधेरा होने के कारण टीम होटल के बाहर सीढिय़ों से ऊपर चढ़ गई। टीआई ने पहले दूसरी मंजिल की बालकनी और कमरों के कांच हाथ-कंधे से फोड़े। हाथ में कांच लगने से गंभीर चोट आई।

इस प्रकार से सीढ़ियों की मदद से कमरे तक पहुंचे थे।

इस प्रकार से सीढ़ियों की मदद से कमरे तक पहुंचे थे।

इसी दौरान रेस्क्यू टीम ने होटल के बाहर से सीढ़ियां लगाकर सात लोगों को उतार लिया। हालांकि झारखंड के अनुरंजन कुमार आग की खबर सुनकर और धुआं देखकर दूसरी मंजिल की बालकनी से पहली मंजिल पर कूद गए। उसे उनके हाथ-पैर में चोट आई थी।

पांचवीं मंजिल पर रूम नंबर 561 में एक वृद्ध दंपती ठहरे थे। फायर मास्क पहने फायर ब्रिगेड कर्मचारी ने कमरे का दरवाजा खटखटाकर उन्हें जगाया। इसके बाद बेड शीट और तकिए का कवर फाड़कर उसे गीला किया और दंपती के मुंह पर लपेटकर नीचे सुरक्षित लेकर आए। धुएं के कारण कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ हुई थी।

0

Related posts

दस्तावेज़ सत्यापन शुरू, 8 तक जमा करना होगी फीस, जो सीटें खाली रहेंगी, उनमें एडमिशन के लिए 23 को फ़िर रजिस्ट्रेशन और चॉइस फीलिंग

News Blast

सीएम योगी ने शताब्दी समारोह का किया शुभारंभ, बोले- 2022 तक नई शिक्षा नीति देश भर में लागू हो जाएगी

News Blast

शिक्षिका और बेटे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, लक्जरी बस में गैस रिसाव से दम घुटने का शक

News Blast

टिप्पणी दें