May 12, 2024 : 2:02 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

चालक ने साथी के ऊपर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की, आरोपी चालक साथी को घायल हालत में छोड़कर फरार

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • The Driver Tried To Board The Truck On The Companion, Absconding Leaving The Accused Driver In An Injured Condition.

नई दिल्ली13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • पीडि़त चालक सड़क पर रगड़ते हुए गिर गया जिससे वो घायल हो गया

नरेला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में आपसी कहासुनी में एक ट्रक चालक ने अपने ही साथी पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की। पीडि़त चालक सड़क पर रगड़ते हुए गिर गया जिससे वो घायल हो गया। घायल चालक की पहचान अनिल के रूप में हुई है। आरोपी चालक ट्रक समेत मौके पर से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक अनिल परिवार के साथ शाहबाद डेयरी इलाके में रहता है। जबकि आरोपी की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है। जिसके ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। अनिल के एक अन्य साथी संजय ने पुलिस को दिए बयान में बताया। वह भी ट्रक चलाया करता है। अनिल और अभिषेक भी उसी के साथी है। वारदात की रात साढ़े नौ बजे वह अपने साथी के साथ ट्रक के कैबिन में बैठकर खाना खा रहा था। उसको चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जब वह ट्रक से उतरकर साथियों के साथ आया। अनिल और अभिषेक आपस में किसी विवाद को लेकर झगड़ा कर रहे थे। मौके पर तैनात गार्ड ने उनको वहां से भगा दिया। कुछ दूरी पर जाकर दोनों दोबारा से झगड़ा करने लगे थे। बाद में दोनों अपने अपने ट्रक की तरफ चले गए। अभिषेक ट्रक में बैठकर स्टार्ट कर उसकी तरफ गया और फिर उसको गाली देने लगा। अनिल ने चलते ट्रक की कंडेक्टर सीट की खिड़की को पकड़ लिया और अभिषेक को नीचे उतरने के लिए कहा। अभिषेक ने ट्रक को तेजी से इधर उधर चलाने लगा। जिसकी वजह से अनिल सड़क पर काफी दूरी तक रगड़ता हुआ गया। परिवार को वारदात की जानकारी देकर अनिल को खून से लथपथ हालत में महर्षि वाल्मिकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई।

0

Related posts

दूसरे देशों से प्रवासी जो पैसा घर भेजते हैं उसमें 20% की कमी, भारत में 23% की गिरावट; गरीबी, भूखमरी और मानव तस्करी के मामले बढ़ सकते हैं

News Blast

घर की फॉरेंसिक जांच शुरू हुई, अब तक 17 करीबियों से हुई पूछताछ; जांच में पुलिस के सामने खड़े हैं यह बड़े सवाल

News Blast

सरकार का एक्शन: हेटस्पीच देने वाली करीब 10 हजार साइट व अकाउंट को सरकार ने ब्लॉक किया

Admin

टिप्पणी दें