May 17, 2024 : 9:18 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

मुंबई के पवनहंस श्मशान घाट पर पंडितजी का अंतिम संस्कार आज, सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकास्ट होगा

  • Hindi News
  • Local
  • Maharashtra
  • Today The Funeral Of Panditji Will Be Held At Pawanhans Crematorium In Mumbai, The Whole Process Will Be Live On Social Media

मुंबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पंडित जसराज के पार्थिक शरीर को अंधेरी (पश्चिम) के वर्सोवा स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।

  • पंडित जसराज का 90 साल की उम्र में 17 अगस्त को कार्डिएक अरेस्ट से निधन हुआ था
  • पद्म विभूषण पंडित जसराज पिछले कुछ समय से परिवार के साथ अमेरिका में थे

पद्म विभूषण पंडित जसराज का गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के विले पार्ले के पवनहंस श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार होगा। कोरोना संक्रमणकाल की वजह से अंतिम संस्कार में ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे। किसी तरह की अंतिम यात्रा भी नहीं निकाली जाएगी। यह भी कहा जा रहा है कि तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को हेलिकॉप्टर से श्मशान तक लाया जाएगा।

वर्सोवा स्थित घर में पंडितजी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया है, ताकि आम लोग और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें।

सोशल मीडिया में लाइव टेलीकॉस्ट होगा
पंडितजी का 17 अगस्त की शाम 5.15 बजे अमेरिका के न्यूजर्सी में निधन हो गया था। पंडितजी का पार्थिव शरीर बुधवार को मुंबई पहुंचा। उनकी अंत्येष्टि का सोशल मीडिया पर लाइव टेलीकॉस्ट होगा। फेसबुक पर आर्ट एंड आर्टिस्ट्स और दुर्गा जसराज, सारंग देव, मधुरा जसराज और पंडित जसराज फैंस के पेज पर ये लाइव दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक किया जाएगा।

विशेष वाहन में पंडितजी का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से वर्सोवा स्थित घर तक लाया गया था।

विशेष वाहन में पंडितजी का पार्थिव शरीर एयरपोर्ट से वर्सोवा स्थित घर तक लाया गया था।

पंडित जसराज को 90 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट हुआ था। पद्म विभूषण पंडित जसराज पिछले कुछ समय से परिवार के साथ अमेरिका में ही थे।

पंडित जसराज के पार्थिव के अंतिम दर्शन करते हुए उनके परिवार के सदस्य।

पंडित जसराज के पार्थिव के अंतिम दर्शन करते हुए उनके परिवार के सदस्य।

विशेष विमान से पार्थिव मुंबई लाया गया
इससे पहले पंडितजी का पार्थिव शरीर एयर इंडिया के विमान एआई-144 में लाया गया। विमान बुधवार दोपहर मुंबई पहुंचा। इसके बाद पार्थिक देह को अंधेरी (पश्चिम) के वर्सोवा स्थित आवास पर ले जाया गया। पारिवारिक प्रवक्ता प्रीतम शर्मा ने कहा कि पंडित जसराज की पत्नी मधुरा, बेटी दुर्गा, बेटे सारंग और पोते ने उनका पार्थिव शरीर रिसीव किया।

मुंबई में पार्थिव के पहुंचने के दौरान पंडितजी की बेटी दुर्गा जसराज और बेटे सारंग देव।

मुंबई में पार्थिव के पहुंचने के दौरान पंडितजी की बेटी दुर्गा जसराज और बेटे सारंग देव।

0

Related posts

भाजपा के ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह जीते, फूल सिंह बरैया हारे

News Blast

MP News: मेडिकल की पढ़ाई से कोई नाता नहीं, फर्जी दस्तावेजों से आयुष विभाग में बन बैठी सरकारी डॉक्टर

News Blast

वैक्सीनेशन: कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत जिले में 6 स्वास्थ्य केंद्रों से होगी, पहले चरण में मिलेंगी 18 हजार डोज

Admin

टिप्पणी दें