May 15, 2024 : 6:49 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

मुंबई में बिहार पुलिस ने कहा-रिया से अभी पूछताछ नहीं, वे हमारी निगरानी में

दिल्ली13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • बहन श्वेता सिंह, अंकिता लाेखंडे और रसाेइए से हुई पूछताछ
Advertisement
Advertisement

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अात्महत्या मामले की जांच के लिए मुंबई पहुंची बिहार पुलिस की चार सदस्याें की टीम ने कहा है कि हम अभी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ नहीं करेंगे, लेकिन वे हमारी निगरानी में हैं। बिहार पुलिस की टीम बांद्रा पुलिस थाने पहुंची। इसके बाद पत्रकाराें ने जब उनसे पूछा कि क्या रिया चक्रवर्ती से पूछताछ होगी? जवाब में इंस्पेक्टर कैसर आलम ने कहा, “अभी इसकी जरूरत नहीं है। वे हमारी निगरानी में हैं।’

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीआरपीसी के तहत रिया काे नाेटिस भेजकर जांच में सहयाेग करने काे कहा गया है। बिहार पुलिस ने सुशांत की बहन श्वेता सिंह, अंकिता लाेखंडे, सुशांत के रसाेइए, उनके दाेस्त और काउंसलर सहित अन्य से पूछताछ की है। पुलिस ने सुशांत के बैंक खाताें की जांच की है। बिहार पुलिस फिल्म डायरेक्टर रूमी जाफरी से भी पूछताछ कर सकती है। वहीं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने शनिवार को पीएम मोदी मोदी काे चिट्ठी लिखकर अपने भाई की मौत के मामले में दखल देने और यह सुनिश्चित करने की अपील की है कि सबूताें से छेड़छाड़ न की जाए।

बिहार बनाम महाराष्ट्र का झगड़ा न बनाए विपक्ष: उद्धव ठाकरे
मुंबई पुलिस की जांच पर उठ रहे सवालाें पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चुप्पी ताेड़ी अाैर कहा कि मुंबई पुलिस पर सवाल न उठाएं। पुलिस जांच कर रही है, जो भी दोषी होगा, उसे सजा भी देंगे। मेरी अपील है कि इस केस को महाराष्ट्र और बिहार के बीच झगड़े की वजह न बनाया जाए। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र पुलिस से जांच में बिहार पुलिस का सहयाेग करने की अपील की है। बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कहा कि अगर सुशांत परिवार कहेगा ताे मामले की जांच सीबीअाई काे साैंपी जा सकती है।

Advertisement

0

Related posts

जेल से छूटे BJP MLA का हुआ भव्य स्वागत:ढोल-नगाड़े की धुन पर अमृतलाल के समर्थकों ने निकाला जुलूस, कोरोना गाइडलाइन की जमकर उड़ी धज्जियां

News Blast

26 साल पहले हुई पिता की हत्या का बदला लेने गया था; हत्यारे की जगह उसके भाई को गोली मारी

News Blast

18 जिलों में 412 नए पॉजिटिव मिले; 11 मरीजों की कोरोना से मौत, 67 की हालत नाजुक

News Blast

टिप्पणी दें