May 17, 2024 : 4:32 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

62 साल के पावेल ने 10 साल में तैयार की अपनी ट्रेन, स्टीम इंजन की तर्ज पर बनाई 350 मीटर लम्बी नैरो गेज; इसमें सफर करना लोगों के लिए पिकनिक जैसा

  • Hindi News
  • Happylife
  • Pavel Chilin Of Russia Designed His Own Mini Railway; All You Need To Know In Pictures

3 दिन पहले

  • पावेल ने इसे रेल को पसंद करने वाले लोगों के साथ मिलकर तैयार किया, अलग-अलग जगहों से मेटल के पार्ट इकट्‌ठा किए और इसे ट्रेन की शक्ल दी
  • ट्रेन के रूट में ब्रिज भी बनाए गए ताकि लोगों को अपना सफर यादगार लगे, यहां बच्चे और बड़े दोनों ट्रेन के सफर को एंजॉय करते हैं
Advertisement
Advertisement

रशिया के पावेल चिलीन ने अपना खुद का मिनी रेलवे तैयार किया है। 62 साल के पावेल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं, इन्होंने 350 मीटर लम्बी नैरो गेज रेल तैयार की है। एक बड़े से मैदान में इसकी पटरी बिछाई गई हैं। यह एरिया सेंट पीटर्सबर्ग से 50 किलोमीटर की दूरी पर है। यह ट्रेन आपको रेल के सफर का यादगार अनुभव कराती है। इसे स्टीम इंजन की तर्ज तैयार किया गया है।

अलग जगह से मेटल के पार्ट इकट्‌ठा करके ट्रेन की शक्ल दी

पावेल ने इसे रेल को पसंद करने वाले लोगों के साथ मिलकर तैयार किया है। जिन्होंने अलग-अलग जगहों से मेटल के पार्ट इकट्‌ठा किए और इसे ट्रेन की शक्ल दी।

ट्रेन को तैयार करने में 10 साल लग गए

ट्रेन को तैयार होने में 10 साल का वक्त लगा है। यहां लोग अपनी फैमिली के साथ पहुंचते हैं और धीरे-धीरे चलने वाली रेल का आनंद उठाते हैं। बच्चों के साथ बड़ों को भी इस ट्रेन की यात्रा करना काफी पसंद है।

खुद को रेलवे तैयार करके बचपन का सपना पूरा किया
ट्रेन को तैयार करने वाले पावेल कहते हैं कि खुद का रेलवे तैयार करना मेरा बचपन का सपना था, जो 10 साल की मेहनत के बाद पूरा हो गया है। बिल्कुल 20वीं शताब्दी वाली ट्रेन की तरह इसे तैयार किया गया है।

ट्रेन के रूट में तीन ब्रिज, डेड एंड और सर्किट लूप भी शामिल
पावेल कहते हैं, इस धीमी गति से चलने वाली ट्रेन का सफर यादगार लगे इसके लिए रूट में कई चीजों को शामिल किया गया है। जैसे ट्रेन के रूट में आपको पेड़ों की टहनियां, डेड एंड, सर्किट लूप्स और तीन ब्रिज दिखाई देंगे।

अब स्टीमबोट और स्टीम प्लेन को बनाने की तैयारी
पावेल कहते हैं कि इस पर बैठने के लिए आपको अपना फोन स्विच ऑफ करना पड़ता है ताकि इस खूबसूरत सफर को एंजॉय कर सकें। अब मेरा लक्ष्य दोस्तों के साथ मिलकर स्टीमबोट को तैयार करना है, इसके बाद स्टीम प्लेन पर काम शुरू करूंगा।

बच्चों को पसंद आई ट्रेन
ट्रेन का सफर करने वाले 9 साल के एलेक्सी का कहना है कि मुझे इस ट्रेन में बैठकर काफी मजा आया, यह बिल्कुल ऑरिजनल ट्रेन जैसी है। मैं बड़ा होकर एक इंजीनियर बनना चाहूंगा। यहां आने वाले लोगों को इसका सफर एक पिकनिक जैसा लगता है। फोटो से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

Advertisement

0

Related posts

हजार पिताओं से ज्यादा गौरवपूर्ण है एक मां, ऋग्वेद से लेकर मनुस्मृति तक सबने लिखा है मां के लिए

News Blast

हमारे मन में जब तक इच्छाएं रहेंगी, हमारा मन भगवान की भक्ति में नहीं लग सकता

News Blast

धनतेरस के साथ दीपों के सबसे बड़े 5 दिनों के उत्सव की शुरुआत आज से

News Blast

टिप्पणी दें