May 13, 2024 : 6:13 PM
Breaking News
करीयर

इस साल 29 नवंबर को आयोजित होगा कॉमन एडमिशन टेस्ट, 5 अगस्त से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, 16 सितंबर तक करें अप्लाय

  • Hindi News
  • Career
  • CAT 2020 Schedule Released| Common Admission Test Will Be Held On 29 November This Year, Registration Process Will Start From 5 August, Apply Till 16 September

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • 28 अक्टूबर से 29 नवंबर तक डाउनलोड किये जा सकेंगे एडमिट कार्ड
  • देश के 20 आईआईएम और अन्य संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित होती है परीक्षा
Advertisement
Advertisement

देश में स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) के पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT या कैट) 2020 का इस साल के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा के लिए जारी शेड्यूल के मुताबिक आईआईएम कैट 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 5 अगस्त सुबह 10 बजे से लेकर 16 सितंबर 2020 शाम 5 बजे तक जारी रहेगी।

29 नवंबर को होगी परीक्षा

परीक्षा का आयोजन देखभर में 29 नवंबर को किया जाएगा। इसके अलावा कैट 2020 के लिए एडमिट कार्ड 28 अक्टूबर से परीक्षा के दिन तक यानी 29 नवंबर 2020 तक ही डाउनलोड किये जा सकेंगे। परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार कैट 2020 का शेड्यूल और नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर देख सकते हैं।

कैसे करें कैट 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन?

कैट 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in के जरिए किए जाएंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए न्यू कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन लिंक से अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह रजिस्ट्रेशन लिंक 5 अगस्त से एक्टिव किया जाएगा। जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा परिणाम जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह मे जारी किए जा सकते हैं। साथ ही परीक्षा का आयोजन कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ही किया जाएगा।

आईआईएम और अन्य संस्थानों में मिलता है एडमिशन

कॉमन ऐडमिशन टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स को देश के 20 आईआईएम और अन्य संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएट और फेलो प्रोग्राम में एडमिशन के लिए सिलेक्ट किया जाता है। साथ ही कैट के स्कोर के आधार पर सूचीबद्ध गैर-आईआईएम संस्थानों में भी प्रवेश दिया जाता है। ऐसे संस्थानों की राज्यवार लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की गई है।

Advertisement

0

Related posts

कोरोना से दुनियाभर के बच्चों की शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य पर पड़ा नकारात्मक असर, UNICEF ने सभी देशों की सरकारों के लिए जारी की छह सूत्रीय योजना

News Blast

सरकारी नौकरी:सीमा सुरक्षा बल ने असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक समेत 220 पदों पर निकाली भर्ती, 26 जुलाई तक करें आवेदन

News Blast

यूपीएससी ने स्थगित की एनडीए और एनए (1) परीक्षा 2020, 19 अप्रैल को होनी थी परीक्षा

News Blast

टिप्पणी दें