May 4, 2024 : 12:48 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

राज्य में मौत का आंकड़ा 400 के पार पहुंचा, 121 नए केस मिले; गहलोत बोले- गांवों में 50 से कम श्रद्धालु वाले धर्मस्थल 1 जुलाई से खुलेंगे

राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 121 नए मामले सामने आए। इनमें भरतपुर में 18, कोटा में 16, बाड़मेर में 14, जयपुर में 13, नागौर में 12, सिरोही में 11, उदयपुर में 10, बीकानेर में 9, झुंझुनू, पाली और राजसमंद में 3-3, अजमेर और चूरू में 2-2, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, जैसलमेर और दूसरे राज्य से आया 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिला। इसके साथकुल संक्रमितों का आंकड़ा 17392 पहुंच गया। वहीं, 3 लोगों की मौत भी हुई। इनमें जोधपुर में 2 और कोटा में 1 की मौत हुई। कुल मौत का आंकड़ा 402 पहुंच गया।

गांवों में 50 से कम श्रद्धालु वाले धर्मस्थल 1 जुलाई से खुलेंगे, शहरों में अभी बंद रहेंगे
अनलॉक-1 के तहत छूट का सिलसिला लगातार जारी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 1 जुलाई से ग्रामीण क्षेत्रों में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं वाले धार्मिक स्थल और उपासना स्थल खोलने की छूट देने की घोषणा की है। शहर में सभी तरह के धार्मिक स्थल और ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े धार्मिक स्थल फिलहाल बंद रहेंगे।

आरबीएसई 10वीं के पेपर शुरू
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं क्लास के शेष पेपर सोमवार से शुरू हो गए। कोरोना संक्रमण के बीच होने वाली परीक्षा बोर्ड और राज्य सरकार दोनों के लिए बड़ी चुनौती है। कारण, शेष रहे दोनों पेपरों में प्रत्येक में 11.86 लाख स्टूडेंट्स बैठ रहे हैं। सोमवार को पहले दिन सामाजिक विज्ञान का पेपर हुआ। उसके बाद मंगलवार को गणित का पेपर होगा। परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे रखा गया। वहीं, परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा। पहले दिन धौलपुर जिले में बसई नवाब के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूल प्रशासन की लापरवाही सामने आई। यहांसोशल डिस्टेंस की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गईं।

10वीं की परीक्षा से पहले सभी सेंटर को सैनिटाइज किया गया।

जयपुर से 7 शहरों के लिए 1 जुलाई से 11 उड़ानें
जयपुर से अब हवाई सेवा को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। एयरलाइंस ने जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी को 11 नई फ्लाइट्सशुरू करने का शेड्यूल दिया है। जयपुर एयरपोर्ट से अभी 9 शहरों के लिए रोजाना औसतन 15 फ्लाइट्सका संचालन हो रहा है। इन 11 को अनुमति मिली तो जयपुर एयरपोर्ट से कुल 16 शहरों के लिए 26 फ्लाइट्सरोजाना संचालित हो पाएंगी।

जोधपुर में 50 मौत, प्रदेश की सूची में 41 ही मौतें
जोधपुर में अब तक कोरोना से 50 मौतें हो चुकी हैं। जबकि प्रदेश की सूची में 41 ही बताई जा रही है। रविवार की दो मौतों का भीसूची में जिक्र नहीं है। ऐसी ही गड़बड़ डिस्चार्ज होने वालों की संख्या में है। रविवार को 19 डिस्चार्ज किए गए, जबकि प्रदेश की सूची में 59 बताए गए।

भीलवाड़ा में शादी के दौरान पुलिस तैनात की जा रही है। ताकि मेहमानों की संख्या 50 से अधिक न हो।

राजस्थान: जयपुर में हुईं सबसे ज्यादा मौतें
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 3274 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 2731 (इनमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 1558, पाली में 1084, उदयपुर में 695, कोटा में 656, नागौर में 630, डूंगरपुर में 431, अजमेर में 503, झालावाड़ में 375, सीकर में 512, चित्तौड़गढ़ में 211, सिरोही में 471, टोंक में 200, जालौर में 282, भीलवाड़ा में 250, राजसमंद में 237, झुंझुनूं में 359, चूरू में 305, बीकानेर में 298, जैसलमेर में 123(इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 99, बाड़मेर में 302, मरीज मिले।

  • धौलपुर में 606, अलवर में 503, दौसा में 134, बारां में 65, सवाई माधोपुर में 95, करौली में 96, हनुमानगढ़ में 63, प्रतापगढ़ में 16, श्रीगंगानगर में 53, बूंदी में 14 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 109लोग पॉजिटिव मिले।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 402 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 157 की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 45, भरतपुर में 34, कोटा में 23, अजमेर में 17, नागौर में 12, बीकानेर में 13, पाली में 9, अलवर, सवाई माधोपुर, सीकर और चित्तौड़गढ़ में 6, भीलवाड़ा और सिरोही में 5-5, धौलपुर, करौली और बारां में 4-4, गंगानगर, दौसा और उदयपुर में 3-3, झुंझुनू, चूरू, बाड़मेर, बांसवाड़ा और जालौर में 2-2, राजसमंद, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। दूसरे राज्य से आए 26 व्यक्ति की भी मौत हुई है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

तस्वीर जयपुर की है। राजस्थान में कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं। जिसके चलते सभी जिलों में सैंपलिंग की जा रही है।

Related posts

जम्मू-कश्मीर में परिसीमन:सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जस्टिस, CEC और प्रदेश के इलेक्शन कमिश्नर विधानसभा सीटों में बदलाव का खाका खींचेंगे, सियासी दलों से भी मिलेंगे

News Blast

चीन से लड़ने को तैयार की गई एक खुफिया रेजिमेंट, जो सेना के बजाए रॉ के जरिए सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करती है

News Blast

Kumar Vishwas की सिक्योरिटी बढ़ाई गई, अब मिलेगी Y+ कैटेगरी की सुरक्षा

News Blast

टिप्पणी दें