April 30, 2024 : 6:53 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी आज आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश रोजगार अभियान की शुरुआत करेंगे, दावा- इससे एक करोड़ लोगों को फायदा होगा

  • उत्तरप्रदेश के 31 जिलों से लोग ऑनलाइन जुड़ेंगे, प्रधानमंत्री 6 जनपदों के लोगों से बात करेंगे
  • राज्य सरकार का कहना है कि 38 लाख प्रवासी श्रमिक और कामगार के साथ-साथ स्थानीय लोगों को इसका फायदा मिलेगा

दैनिक भास्कर

Jun 26, 2020, 09:58 AM IST

लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘आत्मनिर्भर उत्तरप्रदेश रोजगार अभियान’ की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। उत्तरप्रदेश सरकार का दावा है कि नौकरी और रोजगार पाने वाले लोग इस अभियान से जुड़ेंगे।

सरकार के मुताबिक, यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। दूसरे राज्यों से घर लौटे 38 लाख प्रवासी श्रमिक और कामगार के साथ-साथ स्थानीय लोगों को इसका फायदा मिलेगा और यह संख्या एक करोड़ से ज्यादा है। 

तीन तरह के कार्यक्रम होंगे 

  • पहला- भारत सरकार का आत्मनिर्भर भारत रोजगार कार्यक्रम है। इसमें वे लोग शामिल हैं, जिन लोगों को इस कार्यक्रम के जरिए रोजगार दिया गया है। 
  • दूसरा- एमएसएमई सेक्टर में जिन लोगों को नौकरी मिली है और सरकार ने जिन औद्योगिक संगठनों के साथ एमओयू किया है, ये लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 
  • तीसरा- स्व: रोजगार। इसमें वे लोग होंगे, जिन्होंने अपने कारोबार के लिए बैंकों और सरकारी योजानाओं से कर्ज लिया है।

प्रधानमंत्री 6 जनपदों के लोगों से बात करेंगे 

  • इस कार्यक्रम में 31 जिलों के लोग ऑनलाइन जुड़ेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश के 6 जिलों के रोजगार पाने लोगों से बात करेंगे। इसमें लखनऊ, गोंडा, बहराइच, जालौन, गोरखपुर और सिद्धार्थ नगर जिला शामिल हैं।
  • यूपी के 31 जिलों में लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, उन्नाव, जालौन, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, वाराणसी, गाजीपुर, देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर जिले शामिल हैं।

Related posts

व्यापारियों को बड़ी राहत:व्यापारियों को अब 3 वर्ष तक नहीं कराना पड़ेगा लाइसेंस नवीनीकरण

News Blast

75 साल में पहली बार नहीं होगा टूर्नामेंट, इंश्योरेंस के बावजूद ऑर्गनाइजर्स को 1500 करोड़ रुपए का नुकसान

News Blast

सरकार हर मुद्दे पर खुली चर्चा को तैयार, पीएम मोदी बोले- संसद में सवाल भी हो और शांति भी हो

News Blast

टिप्पणी दें