May 4, 2024 : 1:18 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

495 नए मामले आए, प्रदेश में 9 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा, अब तक 178 की मौत

  • 582 ठीक होकर घर लौटे, राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 4844 पर पहुंची
  • रिकवरी रेट 56.41% पर, अब 12 दिन में दोगुने हो रहे हैं मरीज

दैनिक भास्कर

Jun 23, 2020, 09:08 PM IST

पानीपत. जून के अंतिम दिन प्रदेश के लिए राहत भरे साबित हो रहे हैं। पिछले दो दिनों में न केवल रिकवरी रेट में करीब 7 फीसदी का इजाफा हुआ है, बल्कि मामलों के दोगुने होने की अवधि भी 9 से 12 दिन पर पहुंच गई है। कोरोना से 9 मरीजों ने दम तोड़ा, जिससे मरने वालों की संख्या 178 पर पहुंच गई है। 69 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 53 की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो वेंटीलेटर पर 16 जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं।

पिछले 24 घंटों में 495 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 11520 पर पहुंच गया है। जबकि, 582 मरीज ठीक होकर घर लौटे, अब ठीक होने वालों की संख्या 6498 पर पहुंच गई है। जबकि 10 दिन में एक्टिव केसों का आंकड़ा 4174 है। इसके साथ ही गुड़गांव व फरीदाबाद में 3-3 तथा सोनीपत, रोहतक व जींद में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। 

सबसे ज्यादा केस फरीदाबाद में

17 जिलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 183, गुड़गांव में 133, सोनीपत में 59, भिवानी में 53, नूंह में 19, अंबाला व झज्जर में 9-9, करनाल में 8, कुरुक्षेत्र व सिरसा में 4-4, हिसार, पानीपत व यमुनानगर में 3-3, जींद में 2 तथा रोहतक, फतेहाबाद व पंचकूला में 1-1 संक्रमित मिला। जबकि, ठीक होने वालों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 176, रोहतक में 163, गुड़गांव में 117, सोनीपत में 29, करनाल में 25, पलवल में 23, फतेहाबाद में 10, पानीपत में 9, पंचकूला में 8, अंबाला में 6, हिसार व नूंह में 5-5, झज्जर में 3, सिरसा में 2 तथा कुरुक्षेत्र में 1 मरीज शामिल है। 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 226951 पर पहुंच गया है, जिसमें 210998 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 4433 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.18 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 56.41 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 12 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 8953 पर पहुंच गया है। कोरोना से 178 मौतों से मृत्युदर 1.55 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 178 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 178 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 123 पुरुष और 55 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 69, फरीदाबाद में 64, सोनीपत में 11, रोहतक में 7, पानीपत में 6, जींद में 4, झज्जर, अंबाला, भिवानी व करनाल में 3-3, पलवल में 2 तथा रेवाड़ी, हिसार व चरखी-दादरी में 1-1 की मौत हो चुकी है।

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 11520 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 4645, फरीदाबाद में 2596, सोनीपत में 925, रोहतक में 459, अंबाला में 292, पलवल में 263, भिवानी में 297, करनाल में 236, हिसार में 206, महेंद्रगढ़ में 200, झज्जर में 201, रेवाड़ी में 170, नूंह में 158, पानीपत में 137, कुरुक्षेत्र में 111, पंचकूला में 97, फतेहाबाद में 94, जींद में 93, सिरसा में 90, यमुनानगर में 85, कैथल में 70 तथा चरखी-दादरी में 60 संक्रमित मिले हैं। 
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 6498 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 2744, फरीदाबाद में 1228, सोनीपत में 515, झज्जर में 132, रोहतक में 379, नूंह में 121, पानीपत में 98, पलवल में 178, अंबाला में 167, हिसार में 101, करनाल में 146, नारनौल में 125, जींद में 36, पंचकूला में 49, कुरुक्षेत्र में 66, भिवानी में 85, सिरसा व फतेहाबाद में 67-67, कैथल में 52, रेवाड़ी में 46, यमुनानगर में 34 तथा चरखी-दादरी में 43 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

Related posts

24 घंटे में संक्रमण के 96792 मामले मिले और 87778 लोग ठीक हुए, 1175 लोगों की जान गई; अब तक 52.12 लाख केस

News Blast

पहली ही बारिश में बिहार बेहाल; सड़कें धंसी, घरों में घुसा पानी; राजस्थान: थाने में हुई पुलिसकर्मी की हल्दी रस्म

News Blast

छत्तीसगढ़ में मानसून आते मछुआरों की उम्मीदें बढ़ीं, झारखंड में बारिश के बाद जिंदगी टापू न बने इसलिए लोग बना रहे बांस का पुल

News Blast

टिप्पणी दें