May 3, 2024 : 8:36 AM
Breaking News
MP UP ,CG

भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नहीं निकलेगी, मंदिर में ही देंगे दर्शन

दैनिक भास्कर

Jun 21, 2020, 04:25 AM IST

जबलपुर. जगत के नाथ भगवान जगदीश स्वामी, बलदाऊ एवं देवी सुभद्रा की रथयात्रा इस बार नहीं निकाली जाएगी, पर दर्शन हेतु भगवान अस्थाई मंदिर में विराजमान रहेंगे। यह निर्णय वात्री साहू समाज के द्वारा संचालित श्री जगदीश स्वामी कर्मामाई शंकर भगवान मंदिर ट्रस्ट की बैठक में लिया गया। ट्रस्ट के संचालक चौधरी मुकेश साहू एव संचालक सदस्य कोठिया श्रीकान्त साहू ने बताया कि साहू समाज द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा विगत 130 वर्षों से निकाली जा रही है, किंतु इस बार कोरोना संकट की वजह से प्रशासन के निर्देश एवं समाज के वरिष्ठों की सहमति से रथयात्रा को स्थगित किया गया है। चूँकि घमंडी चौक स्थित मंदिर का पुनर्निर्माण हो रहा है इसीलिए वर्तमान में भगवान साहू धर्मशाला गढ़ाफाटक में विराजमान हैं, किंतु अभी ज्वर से पीड़ित होने की वजह से पूजन एवं दर्शन नहीं हो रहे हैं और उन्हें प्रतदिन काढ़े का भोग लगाया जा रहा है। आगामी 22 जून को भगवान जगदीश स्वामी जब पूर्णतः स्वस्थ होंगे तब उन्हें नीम के पानी से नहला कर नीम का तेल लगाकर नए वस्त्र पहनाए जाएँगे और 23 जून को रथयात्रा के दिन भगवान को धर्मशाला परिसर में ही घुमाकर अन्य स्थान पर विराजमान किया जाएगा। रथ यात्रा के दिन 23 जून को साहू धर्मशाला गढ़ाफाटक में सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक भगवान के दर्शन किए जा सकेंगे। साथ ही 24 जून से 5 जुलाई (पूर्णिमा) तक सुबह 8 से 10 तथा शाम 6:30 बजे से 8:30 बजे तक भगवान के दर्शन होंगे। बैठक में द्वारका प्रसाद साहू, राजेंद्र साहू, मुकेश साहू, नरेंद्र साहू, राजेश साहू, धर्मेंद्र साहू, बृजेश साहू, उमाशंकर साहू, महेश साहू, हरीश साहू, राकेश साहू आदि उपस्थित थे।  

संत ज्ञानेश्वर की पादुका पूजन 
श्री हरि नारायण विट््ठल की आराधना और अर्चना से सभी मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं। आषाढ़ी कार्तिकी वारी महामंडल जबलपुर के तत्वावधान में आयोजित  चक्रीय आरती के क्रम शनिवार को श्रीहरि विट््ठल माता रखुमाई, संत ज्ञानेश्वर की पादुका पूजन बीटी बंगले में भास्कर वर्तक, जयश्री, रंजना वर्तक, सीमा, राजेश तोपखाने वाले, समृद्धि व 
विध्येश भापकर ने पूजन-अर्चन किया।पी-3

Related posts

इंदौर में 40 लाख की रोबोटिक मशीन से पहली बार चैंबर साफ हुए, 8 मीटर तक की गंदगी को निकाला, कैमरे से ड्रेनेज के भीतर की स्थिति भी दिखी

News Blast

नगर में लगे 12 में से 8 ट्यूबवेल बंद, बारिश के मौसम में पानी खरीद कर बुझा रहे प्यास

News Blast

पन्ना में माहौल बिगाड़ने की कोशिश:शरारती लोगों ने धर्मस्थल में की तोड़फोड़, शनिदेव की मूर्ति पर भी लगाया हरा रंग, मूर्ति भी खंडित की

News Blast

टिप्पणी दें