May 2, 2024 : 5:12 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया, चार दिन में 10 आतंकी ढेर

  • जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर शोपियां के लखिरपुर में सर्च अभियान में जुटी है
  • इंडियन आर्मी ने ट्वीट किया- मौके से हथियार बरामद किया गया है, एनकाउंटर अभी जारी है

दैनिक भास्कर

Jun 21, 2020, 08:49 AM IST

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा शुरू किया गया संयुक्त ऑपरेशन अभी जारी है। सेना ने ट्वीट किया- ऑपरेशन लखिरपुर जारी है। एक आतंकी को मार गिराया गया है। मौके से हथियार बरामद किए गए हैं। चार दिन में अब तक 10 आतंकी मारे जा चुके हैं।

शनिवार को पाकिस्तानी ड्रोन को शूट किया गया

एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर के कठुआ के पनसर इलाके में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी ड्रोन को शूट कर दिया था। पाकिस्तान की तरफ से इस ड्रोन के जरिए आतंकियों को हथियार भेजे गए थे। इसमें एक अमेरिकी राइफल, दो मैग्जीन और दूसरे हथियार थे। ये कंसाइनमेंट किसी अली भाई के नाम पर आया था। ये भारतीय इलाके में 250 मीटर अंदर था। बीएसएफ के जवान ने 9 राउंड फायरिंग कर ड्रोन को गिरा दिया।

21 दिन में 12 एनकाउंटर
1 जून: नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश करते हुए 3 पाकिस्तानी आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
2 जून: पुलवामा के त्राल इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
3 जून: पुलवामा के ही कंगन इलाके में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।
5 जून: राजौरी जिले के कालाकोट में एक आतंकवादी मारा गया।
7 जून: शोपियां के रेबन गांव में 5 आतंकी मारे गए।
8 जून: शोपियां के पिंजोरा इलाके में 4 आतंकी ढेर।
10 जून: शोपियां के सुगू इलाके में 5 आतंकियों का एनकाउंटर।
13 जून: कुलगाम के निपोरा इलाके में 2 आतंकी मारे गए।
16 जून: शोपियां के तुर्कवंगम गांव में 3 आतंकी ढेर।
18-19 जून: अवंतीपोरा और शोपियां में आठ आतंकवादियों मारे गए।
21 जून: शोपियां में एक आतंकी ढेर।

Related posts

कोरोना देश में:38,319 नए मरीज मिले, 38,521 ठीक हुए और 501 की मौत; लगातार 5 दिन से मौत का आंकड़ा 600 से कम

News Blast

सीएम ने किया सम्मानित:केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में सुंदर लाल बहुगुणा के स्टैच्यू का अनावरण किया

News Blast

लद्दाख के टूरिज्म को 400 करोड़ का नुकसान, इतना तो करगिल युद्ध के वक्त भी नहीं हुआ था

News Blast

टिप्पणी दें