April 28, 2024 : 4:29 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

परिवार पहचान पत्र बनाने का काम तेजी से करने के निर्देश

दैनिक भास्कर

Jun 18, 2020, 05:10 AM IST

फरीदाबाद. एडीसी सतबीर मान ने कहा कि कर्मचारी सरकार की विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों को मूर्त रूप देना शुरू करें ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके। पदभार ग्रहण करने के बाद वह बैठक कर कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।  उन्होंने कार्यालय की विभिन्न ब्रांच में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे जनकल्याणकारी योजनाओं,  परियोजनाओं तथा नीतियों का क्रियान्वयन निर्धारित समय अवधि में पूरा करें।

उन्होंने परिवार पहचान पत्र बनाने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में आधार कार्ड की तर्ज पर विशेष आईडी नंबर दिया जाएगा। जिसे फैमिली आईडी नंबर कहा जाएगा। यह कार्य पूरा होने पर सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं व परियोजनाओं का लाभ इसी फैमिली कार्ड के माध्यम से मिलेगा। फैमिली कार्ड बनने के बाद सरकार द्वारा जारी  जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थी के खाते में जाएगा।

Related posts

गुड़गांव में अगले सप्ताह खोले जाएंगे शॉपिंग कॉम्पलेक्स और मॉल, धर्मिक संस्थान अभी नहीं खुलेंगे

News Blast

राजस्थान में अचानक बदला मौसम: जयपुर और बारां में आंधी के साथ बारिश, ओले गिरने से छतों पर बिछी बर्फ की चादर

Admin

रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद कैंडी बाबा को भेजा गया नीमका जेल

News Blast

टिप्पणी दें