
- लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती, रक्तदान के दौरान कोरानावायरस के चेकअप की कोई जरूरत नहीं होती
- अमेरिकन रेड क्रॉस सोसायटी के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. पैंपी यंग के मुताबिक, ट्रॉमा, ऑर्गन ट्रांसप्लांट और इमरजेंसी में ब्लड की जरूरत है
दैनिक भास्कर
Apr 05, 2020, 06:11 AM IST
न्यूयॉर्क. (नैंसी वातरिक) कोरोनावायरस के खौफ के बीच ब्लड डोनेट करें या नहीं? क्या ऐसा करने से मुझे संक्रमण का खतरा है? ऐसे कई सवाल रक्तदान करने वालों के जेहन में चल रहे हैं। अमेरिकन रेड क्रॉस सोसायटी के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. पैंपी यंग कहते हैं, इस समय हालात काफी अलग हैं, हम अस्पतालों में यह जानने कोशिश कर रहे हैं कि कहां ब्लड मौजूद है और कहां नहीं है। भले ही कोरोनावायरस के मरीजों के इलाज में इस ब्लड का इस्तेमाल न किया जा रहा हो, लेकिन ट्रॉमा, ऑर्गन ट्रांसप्लांट और इमरजेंसी में नवजातों को अब भी इसकी जरूरत है। इस तरह की समस्या से जूझ रहे लोगों को लॉकडाउन के बीच भी ब्लड की जरूरत है। ऐसे में लगातार ब्लड उपलब्ध कराना बड़ी चुनौती है। एक्सपर्ट से जानिए उन सवालों के जवाब जो इस समय रक्तदाताओं में भ्रम पैदा कर रहे हैं…
क्या रक्तदान करने पर कोरोना का संक्रमण हो सकता है?
मिन्नेसोटा यूनिवर्सिटी की ब्लड बैंक लैब के डायरेक्टर डॉ. क्लॉडिया कोह्न के मुताबिक, यह वायरस ब्लड के जरिए नहीं फैलता है, इसलिए ब्लड सुरक्षित है। कोरोनावायरस ब्लड ट्रांसफर के दौरान नहीं फैलता है, इसकी पुष्टि सार्स और मेर्स की महामारी के दौरान हो चुकी है।
क्या रक्तदान केंद्रों पर ब्लड डोनेट करने वालों की सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है?
अमेरिकन रेड क्रॉस सोसायटी के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. पैंपी यंग के मुताबिक, हम इस बात से वाकिफ हैं कि रक्तदाता कितने डर हुए हैं, लेकिन मैं ब्लड डोनेट करने वालों को यह यकीन दिलाना चाहता हूं कि रक्तदान प्रक्रिया के दौरान पूरी सावधानी बरती जा रही है। कई ब्लड सेंटर पर तापमान चेक करने की सुविधा भी है। बार-बार कर्मियों के दस्ताने भी बदले जा रहे हैं। चिकित्सीय उपकरणों की सफाई की जा रही है। स्टाफ और रक्तदाता के बीच 6 फीट का दूरी का पालन किया जा रहा है। कई ब्लड सेंटर ने अपने वर्किंग ऑवर बढाए हैं।
रक्तदान करने पर क्या मेरी कोरोनावायरस की जांच कराई जाएगी?
नहीं, यह एक अफवाह है जो इंटरनेट पर फैलाई गई है। यह पूरी तरह से गलत है।
कौन रक्तदान कर सकता है?
हर स्वस्थ इंसान रक्तदान कर सकता है। इसकी गाइडलाइन एक से दूसरे देश में अलग-अलग हो सकती है। जैसे कहीं पर 18 तो कहीं 17 साल की उम्र होना जरूरी है। वजन 50 किलो होना चाहिए। डॉ. क्लॉडिया कोह्न के मुताबिक, ब्लड डोनेट करने की कोई अधिकतम उम्र नहीं है। अमेरिका में मौजूद बुजुर्ग देश के सबसे बेहतर रक्तदाता हैं। वे कई बार रक्तदान करते हैं। ब्लड सेंटर्स अब युवाओं को रक्तदान करने के लिए कह रहे हैं, ताकि इस आयुवर्ग में रक्तदान करने के मामले बढ़ाए जा सकें।
कहां ब्लड डोनेट करना है कैसे पता करूं?
रेड क्रॉस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और यहां से अपने देश से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।