May 3, 2024 : 10:51 AM
Breaking News
बिज़नेस

मई 2020 में भारत को 40 हजार करोड़ रुपए पीई/वीसी निवेश मिला, अप्रैल के मुकाबले करीब 5 गुना ज्यादा

  • मई 2019 के मुकाबले इस साल दोगुना से ज्यादा निवेश मिला
  • कुल निवेश में से 34 हजार करोड़ रुपए जियो प्लेटफॉर्म्स को मिले

दैनिक भास्कर

Jun 04, 2020, 05:17 PM IST

मुंबई. कोरोना संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन के बीच अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी के जियो प्लेटफॉर्म्स की स्टेक सेल की बदौलत मई 2020 में प्राइवेट इक्विटी (पीई) और वेंचर कैपिटल (वीसी) निवेश में नया रिकॉर्ड बना है। कंसल्टेंसी फर्म अर्नेंस्ट एंड यंग (ईवाई) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2020 में भारत को 5.4 बिलियन डॉलर करीब 40 हजार करोड़ रुपए का पीई/वीसी निवेश मिला है। अप्रैल में यह केवल 935 मिलियन डॉलर करीब 7 हजार करोड़ रुपए था।  

मई में जियो प्लेटफॉर्म्स को मिले करीब 34 हजार करोड़ रुपए

ईवाई की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले मई 2020 में पीई/वीसी में भारत को करीब दोगुना निवेश मिला है। मई 2019 में भारत में 2.8 बिलियन डॉलर यानी करीब 21 हजार करोड़ रुपए का निवेश मिला था। रिपोर्ट के मुताबिक, मई महीने में सबसे बड़ा निवेश 1.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 11,334 करोड़ रुपए का निवेश रिलायंस इंडस्ट्रीज जियो प्लेटफॉर्म्स को अमेरिकी फर्म केकेआर से मिला है। ईवाई के मुताबिक, मई में भारत में कुल पीई/वीसी निवेश का 85 फीसदी या 4.6 बिलियन डॉलर यानी करीब 34 हजार करोड़ रुपए अकेले जियो प्लेटफॉर्म्स को मिले हैं।

कुल 58 ट्रांजेक्शन से मिले 5.4 बिलियन डॉलर

रिपोर्ट के मुताबिक, मई 2020 में भारत में पीई/वीसी की कुल 58 ट्रांजेक्शन हुई हैं। इन ट्रांजेक्शन के जरिए 5.4 बिलियन डॉलर का निवेश मिला है। ईवाई के पार्टनर विवेक सोनी के मुताबिक, टेलीकॉम के बाद पीई/वीसी निवेश पाने में लाइफ साइंस सेक्टर का नंबर आता है। इस सेक्टर को मई 2020 में 354 मिलियन डॉलर यानी करीब 2600 करोड़ रुपए का निवेश मिला है। सोनी ने कहा कि लाइफ साइंस सेक्टर में यह निवेश उम्मीद के मुताबिक है। 

फाइनेंशियल सेक्टर में सबसे ज्यादा एक्जिट एक्टिविटी

सोनी के मुताबिक, मई महीने में पीई/वीसी की सबसे ज्यादा एक्जिट एक्टिविटी फाइनेंशियल सेक्टर में दर्ज की गई हैं। हाल के दिनों में इक्विटी में रिकवरी के बाद मुनाफे के चलते निवेशकों ने यह एक्जिट की है। मई महीने में पीई/वीसी ने कुल 286 मिलियन डॉलर की 11 एक्जिट डील की हैं। इसका करीब 60 फीसदी हिस्सा फाइनेंशियल सेक्टर से है। 

Related posts

कंपनियों के प्रमोटर्स ने कुल मार्केट कैप का 1.86 प्रतिशत शेयर गिरवी रखा, तीन साल के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचा आंकड़ा

News Blast

भारतीय रेलवे दिल्ली अहमदाबाद समेत 7 रूट्स पर बुलेट ट्रेन चलाने की बना रही योजना; पहली ट्रेन 2023 तक चलने की संभावना

News Blast

सोमवार 8 जून से शुक्रवार तक मिलेगा सॉवरेन गोल्ड बांड, इश्यू प्राइस 4,677 रुपए प्रति ग्राम

News Blast

टिप्पणी दें