May 3, 2024 : 5:41 AM
Breaking News
मनोरंजन

अमिताभ बच्चन ने LGBT समुदाय पर बनी शॉर्ट फिल्म शेयर की, वीडियो में ट्रांसजेंडर्स बोले- अब तो हमारी गिनती इंसानों में कर लो

दैनिक भास्कर

Jun 02, 2020, 04:48 PM IST

मुंबई. महानायक अमिताभ बच्चन ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शॉर्ट फिल्म शेयर की। जो कि लॉकडाउन के दौरान LGBT (लेस्बियन, गे, बाय सेक्सुअल और ट्रांसजेंडर्स) समुदाय को नजरअंदाज किए जाने को लेकर बनाई गई है। इसमें ट्रांसजेंडर्स समुदाय के कई लोगों की आवाजें हैं जो विनती कर रहे हैं कि अब तो हमारी गिनती इंसानों में कर लो।

इसे शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा, ‘प्रिय मित्र और प्रमुख निर्देशक अमित शर्मा ने LGBT पर एक लघु फिल्म बनाई है… मेरी सभी शुभकामनाएं ‘फूलवर्षा’ के साथ हैं।’

ट्रांसजेंडर्स ने बताई अपनी परेशानी

शॉर्ट फिल्म में कई ट्रांसजेंडर्स नजर आ रहे हैं, जो महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान झेली उनकी पीड़ा और समाज द्वारा पूरी तरह नजरअंदाज किए जाने के बारे में बता रहे हैं। फिल्म के आखिरी में बताया गया है कि भारत में लाखों की संख्या में ट्रांसजेंडर्स हैं, लेकिन महामारी के दौरान उन्हें ठीक तरह से खाने का सामान तक नहीं मिल सका।

शॉर्ट फिल्म में बोली गई हैं ये लाइनें…

‘आप सब से बस एक है विनती अब तो कर लो इंसानों में हमारी गिनती।
हफ्तों हो गए हमें कोई इंसान नहीं दिखा, किसी के लिए हमने वो हीरो वाला मैसेज नहीं लिखा, कोई हीरो दिखा ही नहीं।
ना इंसानियत दिखाने कोई आया आगे, कभी मजदूर भाई, कभी डॉक्टर्स के लिए आंखों में पानी आया।
हमारा नाम भी मुंह पे ना आया, ऐसे हम अभागे। 
भूख हमें भी लगती है, हम भी हैं इंसान, मर हम भी रहे हैं, अब तो लो हमें पहचान।
तो आप सबसे बस एक है विनती, अब तो कर लो इंसानों में हमारी गिनती।’

Related posts

सुशांत की डेड बॉडी देखकर मुंबई पुलिस को थम्स अप दिखाने वाले संदीप सिंह का आखिर क्या है सच, कभी आइसक्रीम बेचते थे फिर बन गए प्रोड्यूसर

News Blast

शेखर कपूर के बाद संजय लीला भंसाली और कंगना रनोट से भी होगी पूछताछ, शानू शर्मा को दोबारा बुलाएगी पुलिस

News Blast

नहीं रही बालिका वधु की दादी सा:दिग्गज अभिनेत्री सुरेखा सीकरी का 75 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन, पिछ्ले साल ब्रेन स्ट्रोक हुआ था

News Blast

टिप्पणी दें