April 29, 2024 : 4:30 AM
Breaking News
खेल

सबा करीम ने कहा- रणजी ट्रॉफी के फॉर्मेट पहले जैसा ही रहेगा, बदलाव को लेकर कोई प्रपोजल नहीं भेजा

  • रणजी में 38 टीमें कुल 169 होते, एलीट ग्रुप ए और बी में 9-9 जबकि ग्रुप सी और प्लेट ग्रुप में 10-10 टीमें होती हैं
  • बीसीसीआई 3 की जगह 5 एलीट ग्रुप बनाने पर विचार कर रहा, एलीट ग्रुप में 6-6 और प्लेट में 8 टीमें हो सकती हैं

दैनिक भास्कर

May 28, 2020, 07:53 AM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के जनरल मैनेजर क्रिकेट ऑपरेशंस सबा करीम का कहना है कि रणजी ट्रॉफी के फॉर्मेट में बदलाव नहीं होगा। खबरें आ रही थी कि कोरोना की वजह से बोर्ड फॉर्मेट में बदलाव कर मैचों की संख्या घटा सकता है।

सबा करीम ने साफ कर दिया कि उनकी तरफ से कोई प्रपोजल नहीं भेजा गया है। उन्होंने कहा- मुझे ऐसी किसी भी बात की जानकारी नहीं है।

3 की जगह 5 एलीट ग्रुप बन सकते हैं
रणजी में 38 टीमें कुल 169 मैच खेलती हैं। एलीट ग्रुप ए और बी में 9-9 जबकि ग्रुप सी और प्लेट ग्रुप में 10-10 टीमें होती हैं। रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि बोर्ड तीन की जगह 5 एलीट ग्रुप बनाएगी। पिछले सीजन के प्लेट ग्रुप की टॉप-2 टीमों को एलीट ग्रुप में प्रमोशन मिलेगा। एलीट ग्रुप में 6-6 और प्लेट में 8 टीमें होने की बात कही जा रही थी।

Related posts

पीसीबी साल में 4 बार खिलाड़ियों के खून और आंखों की जांच कराएगा, जुलाई में इंग्लैंड दौरे के लिए 30 खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की मंजूरी

News Blast

क्वारैंटाइन पीरियड पूरा कर दुबई के मैदान पर पहुंचीं प्रिटी जिंटा, 7 फोटो में देखिए मैच टाई होने और सुपर ओवर का रोमांच

News Blast

लगातार दूसरे ओलिंपिक में खेलेगी वुमन्स हॉकी टीम; मिडफील्डर सुशीला चानू ने कहा- मेडल जीतकर रचेंगे इतिहास

News Blast

टिप्पणी दें