May 1, 2024 : 10:55 PM
Breaking News
बिज़नेस

सप्ताह में कारोबार के पहले दिन बीएसई 83 अंक और निफ्टी 25 पॉइंट ऊपर बंद हुआ, आज डेन नेटवर्क के शेयर में 19% का उछाल रहा

  • बीएसई 0.24% ऊपर 34,370 अंकों पर बंद
  • निफ्टी 0.25% ऊपर 10,167 अंकों पर रहा

दैनिक भास्कर

Jun 08, 2020, 04:05 PM IST

मुंबई. सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज सुबह बीएसई 553.93 अंक ऊपर और निफ्टी 184.6 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 640.56 अंक तक और निफ्टी 186.35 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।

कारोबार के अंत में बीएसई 83.34 अंक या 0.24% ऊपर 34,370.58 पर और निफ्टी 25.30 पॉइंट या 0.25% ऊपर 10,167.45 पर बंद हुआ। आज डेन नेटवर्क लिमिटेड के शेयर में 19 फीसदी से ज्यादा का उछाल रहा। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 306.54 अंक ऊपर 34,287.24 पर और निफ्टी 113.05 पॉइंट ऊपर 10,142.15 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक शेयरों में बढ़त

बैंक बढ़त (%)
इंडसइंड बैंक 6.89 %
एक्सिस बैंक 6.18 %
RBL बैंक 4.91 %
फेडरल बैंक 1.90 %
ICICI बैंक 0.80 %
सिटी यूनियन बैंक 0.41 %

आज के टॉप-5 शेयर

कंपनी का नाम LTP बढ़त बढ़त (%)
डेन नेटवर्क 71.00 10.85 19.12%
इबुल हाउसिंगफिन 148.95 18.75 14.40%
स्टार सीमेंट लिमिटेड 88.80 11.00 14.14%
वोडाफोन आइडिया 11.99 1.47 13.97%
केआरबीएल लिमिटेड 252.40 24.30

10.65%

बीएसई पर करीब 30 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 136 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,826 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,819 कंपनियों के शेयर बढ़त में 850 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 77 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 65 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 599 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 144 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
शुक्रवार को दुनियाभर के सभी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 3.15 फीसदी की बढ़त के साथ 829.16 अंक ऊपर 27,111.00 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 2.06 फीसदी बढ़त के साथ 198.27 अंक ऊपर 9,814.08 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 2.62 फीसदी बढ़त के साथ 81.58 पॉइंट ऊपर 3,193.93 पर हुआ था। चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.38 बढ़त के साथ 11.14 अंक ऊपर 2,941.94 पर बंद हुआ था। इधर इटली, जर्मनी, फ्रांस के बाजार में भी बढ़त रही।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,57,486 हो गई है। इनमें 1,26,418 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 1,23,848 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 7,207 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 7,086,478 हो चुकी है। इनमें 406,126 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 112,469 हो चुकी है।

क्लोजिंग बेल: बीएसई 83.34 अंक ऊपर 34,370.58 पर और निफ्टी 25.30 पॉइंट ऊपर 10,167.45 पर बंद हुआ।

03:30 PM डेन नेटवर्क लिमिटेड के शेयर आज 19.12 फीसदी बढ़त रही।

02:43 PM बीएसई 30 में शामिल 18 कंपनियों के शेयरों में बढ़त और 12 में गिरावट है। इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त है।

लॉकडाउन के दौरान कामकाज ठप होने के कारण पैदा हुई वित्तीय स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने गरीब महिलाओं के बैंक खाते में 500 रुपए महीने जमा करने की योजना चालू की थी। यह योजना तीन महीने के लिए शुरू की गई थी, जो जून में खत्म होने जा रही है।

12:53 PM आज निफ्टी 184.6 अंक ऊपर खुला। अभी ये 70.25 पॉइंट ऊपर 10,212.40 पर कारोबार कर रहा है। इसमें 0.69% की बढ़त है।

11:54 AM बीएसई टेलीकॉम में शामिल 13 में से 12 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है, आइडिया के शेयर में सबसे ज्यादा 11.68% बढ़त है।

10:26 AM स्टार सीमेंट लिमिटेड के शेयर में 15.75 फीसदी की बढ़त है। कंपनी के शेयर आज 85 रुपए पर खुले।

09:57 AM बीएसई बैंकेक्स में शामिल सभी 9 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है।

09:51 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 लूजर स्टॉक्स; सिप्ला के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट है।

चीन के प्रति बढ़ रहे आक्रोष के बीच वैश्विक पेट्र्रोलियम निवेशक भारतीय संपत्तियों की ओर आकर्षित हो सकते हैं। यह बात भारत पेट्र्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही। सरकार बीपीसीएल का निनिवेश करने जा रही है और इसके लिए निवेशकों से बोली मांगी गई है।

09:37 AM निफ्टी 50 के टॉप-10 गेनर स्टॉक्स; इंडसइंड बैंक और टाइटन के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त।

09:29 AM बीएसई के 23 सेक्टर में से 22 सेक्टर में बढ़त है।

09:27 AM बीएसई के सभी 32 इंडेक्स में अभी बढ़त बनी हुई है।

09:23 AM बीएसई 30 में शामिल 27 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है; इंडसइंड बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त।

09:15 AM बीएसई 611.33 अंक ऊपर 34,898.57 पर और निफ्टी 176.55 पॉइंट ऊपर 10,318.70 पर कारोबार कर रहा है।

शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में रही बढ़त

Related posts

20 राज्यों में शुरू हुई ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ स्कीम, 67 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा

News Blast

काम की खबर: आज ही निपटाने हैं आधार-पैन लिंक और इनकम टैक्स रिटर्न फाइन करने जैसे ये 17 जरूरी काम, नहीं तो उठाना पड़ सकता है नुकसान

Admin

भारत ने चीन से इम्पोर्ट होने वाले कुछ स्टील प्रॉडक्ट्स पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाई, दक्षिण कोरिया और वियतनाम भी लिस्ट में शामिल

News Blast

टिप्पणी दें