February 11, 2025 : 1:51 PM
Breaking News
MP UP ,CG क्राइम खबरें ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

मध्‍य प्रदेश के स्कूल शिक्षामंत्री इंदरसिंह परमार की बहू ने की आत्महत्या

शाजापुर। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार की बहू ने मंगलवार को अपने ससुराल ग्राम पोचानेर स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल की टीम माैके पर पहुंची और देर रात तक जांच जारी है। बुधवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार होगा।

मंगलवार को मंत्री परमार भोपाल में थे, घटना की जानकारी लगने वह भी ग्राम पोचानेर पहुंचे। अवंतिपुर बड़ोदिया थाना टीआई प्रदीप बाल्टर और तिलावद चाैकी एसआई इनिम टोप्पो ने बताया कि ग्राम पोचानेर निवासी सविता पत्नी देवराज परमार उम्र करीब 22 साल का शव उसके घर में मिला है।

शुरूआती जांच में प्रतीत होता है कि फांसी लगने से मृत्यु हुई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। एफएसएल की टीम व पुलिस मामले की बारिकी से जांच कर रही है। टीआई बाल्टर ने बताया कि सविता जिले के अकोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम हड़लाय की रहने वाली है। वह एक दिन पहले ही अपने मायके से पोचानेर आई थी। उसकी शादी करीब तीन साल पहले हुई थी।

Related posts

आयुर्वेद में शराब औषधि के समान, लिमिट में पीना लाभकारी… साध्वी प्रज्ञा का अजीबोगरीब बयान

News Blast

ग्लासगो दौरा क्यों अहम है?-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए.

News Blast

सरकार को कोविड और नॉन कोविड अस्पतालों को अलग करना चाहिए- अनिल चौधरी

News Blast

टिप्पणी दें