May 2, 2024 : 3:46 AM
Breaking News
करीयर

CBSE 12वीं का रिजल्ट आज:वेबसाइट के अलावा कई प्लेटफॉर्म पर चेक कर सकते हैं नतीजे, जानें 12वीं का रिजल्ट देखने के डिजिलॉकर समेत 5 तरीके

  • Hindi News
  • Career
  • CBSE Board Result 2021 Class 12th Live Update | Check Central Board Of Secondary Education Today At Cbse.nic.in; Alternative Ways To Check CBSE 12th Board Results

नई दिल्ली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) आज दोपहर 2 बजे 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। स्टूडेंट्स CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। लेकिन, कई बार रिजल्ट जारी होते ही भारी ट्रैफिक के चलते वेबसाइट क्रैश हो जाती है। ऐसे में स्टूडेंट्स वेबसाइट के अलावा ‍इन तरीकों से भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आइए जानते है CBSE 12वीं के नतीजे चेक करने के तरीके-

  • वेब पोर्टल

वेबसाइट की लोडिंग स्पीड स्लो होने या साइट क्रैश होने पर स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

www.results.nic.in

www.cbseresults.nic.in

www.cbse.nic.in

examresults.com

  • उमंग ऐप

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट उमंग मोबाइल प्लेटफॉर्म या उमंग ऐप पर भी देख सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉइड, iOS और विंडोज-आधारित स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है।

स्टूडेंट्स बोर्ड के परिणाम SMS के जरिए भी देख सकेंगे। इसके लिए अपने मोबाइल पर cbse12 टाइप कर 7738299899 पर भेजें।

  • टेलीफोन और IVRS

स्टूडेंट्स टेलीफोन कॉल या इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) के जरिए भी अपना रिजल्ट हासिल कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड के दिए नंबर पर कॉल करना होगा। दिल्ली के स्टूडेंट्स 24300699 पर कॉल कर नतीजे पता कर सकते हैं। जबकि, देश के अन्य हिस्सों से स्टूडेंट्स 011 – 24300699 के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

  • डिजिलॉकर

इस बार भी बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन जारी करने के साथ डिजीलॉकर पर भी मार्कशीट शेयर करेगा। डिजिलॉकर के जरिए डॉक्यूमेंट एक्सेस करने के लिए रोल नंबर की बजाय आधार कार्ड नंबर और उससे जुड़े मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा। इसके अलावा बोर्ड ने पिछले साल फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम भी पेश किया था। ऐसे में स्टूडेंट के पास आधार कार्ड नहीं होने पर भी वह डिजिलॉकर का इस्तेमाल कर सकेगा। डिजिलॉकर मोबाइल ऐप गूगल प्ले या एपल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

गूगल प्ले

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digilocker.android) या

Apple ऐप स्टोर

https://apps.apple.com/in/app/digilocker/id1320618078)

क्या है डिजिलॉकर?

डिजिलॉकर डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट को जमा, शेयर और वेरिफाई करने के लिए बनाया गया एक सुरक्षित क्लाउड प्लेटफॉर्म है। इसमें अकाउंट बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले digitallocker.gov.in पर क्लिक करें।
  • अब आधार कार्ड के मुताबिक अपना नाम और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • इसके बाद अपना जेंडर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अब 6 अंकों का सुरक्षा पिन सेट करें।
  • अपनी ईमेल आईडी और आधार नंबर दर्ज करें।
  • जानकारी अपलोड कर एक यूजरनेम बनाएं।

डिजिलॉकर अकाउंट बनने के बाद डॉक्यूमेंट ब्राउज पर क्लिक करें और अपने बोर्ड परीक्षा डॉक्यूमेंट देखने के लिए अपना बोर्ड रोल नंबर दर्ज करें।

खबरें और भी हैं…

Related posts

RPSC ने जारी किए इंटरव्यू लेटर:कृषि अनुसंधान अधिकारी पदों के लिए 14 से इंटरव्यू; 16 तक होंगे, 72 घंटे पूर्व की कोराेना जांच रिपोर्ट लाना जरूरी

News Blast

UPSC Recruitment 2021: 363 प्रिंसिपल के पदों पर आवेदन करने का आज आखिरी मौका, तुरंत करें अप्लाई

News Blast

IIT बॉम्बे ने एक्टिव की GATE के लिए मॉक टेस्ट की लिंक, 5 से 14 फरवरी तक दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

News Blast

टिप्पणी दें