May 2, 2024 : 10:52 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

हुवावे के प्रीमियम फोन लॉन्च:दमदार प्रोसेसर और 50MP कैमरा मिलेगा, कीमत 51,600 रुपए से शुरू

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Huawei’s Premium Phone Launch Will Get Strong Processor And 50MP Camera, Price Starts From Rs 51,600

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हुवावे P50 प्रो और हुवावे P50 स्मार्टफोन चीन के मार्केट में लॉन्च कर दिए गए हैं। दोनों फोन यूनीक रियर कैमरा मॉड्यूल को स्पोर्ट करते हैं। प्रो मॉडल दो SoC वैरिएंट के साथ आता है इसमें किरिन 9000 और स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर मिलते हैं। वैनिला मॉडल सिंगल स्नैपड्रैगन 888 को सपोर्ट करता है। भले ही दोनों प्रोसेसर 5G सपोर्ट करते हों, लेकिन फोन 4G कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं। हुवावे P50 प्रो प्रीमियम मॉडल है जो रियर क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है।

हुवावे P50 प्रो और हुवावे P50 वैरियंट्स की कीमतें

  • नए हुवावे P50 प्रो के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 5,988 यूआन (लगभग 68,800 रुपए) है। वहीं 8GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 6,488 यूआन (लगभग 74,500 रुपए) है। 8GB + 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 7,488 यूआन (लगभग 86,000 रुपये) है। फोन के प्री-ऑर्डर 30 जुलाई से शुरू होंगे, जबकि बिक्री 8 अगस्त से शुरू होगी। यह कोको टी गोल्ड, डॉन पाउडर, रिपलिंग क्लाउड्स, स्नो व्हाइट और याओ गोल्ड ब्लैक कलर ऑप्शन में मिलेगा।
  • साथ ही 12GB + 512GB स्टोरेज और Kirin 9000 SoC के साथ दो अन्य मॉडल हैं। इनकी कीमत 7,988 यूआन (लगभग 91,800 रुपए) है और दूसरे मॉडल की कीमत 8,488 यूआन (लगभग 97,500 रुपए) है। दोनों सितंबर से बिक्री शरू हो सकती है।
  • हुवावे P50 के 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट फोन की कीमत 4,488 युआन (लगभग 51,600 रुपए) और 8GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की 4,988 यूआन (लगभग 57,300 रुपए) है। इसे सितंबर से खरीद सकते हैं। ये कोको टी गोल्ड, स्नोई व्हाइट और याओ गोल्ड ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

हुवावे P50 प्रो के स्पेसिफिकेशन

  • फोन का डिस्प्ले 6.6-इंच का फुल-HD+ (1,228×2,700 पिक्सल) OLED कर्व्ड डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1440Hz हाई फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, 300Hz टच सैंपलिंग रेट, 450ppi पिक्सेल डेंसिटी और P3 वाइड कलर गैमट ​​कवरेज।
  • यह दो प्रोसेसर ऑप्शन हायसिलिकॉन किरिन 9000 और क्वॉलाकॉम स्नैपड्रैगन 888 के साथ आता है।
  • हुवावे P50 प्रो में 12GB रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलता है। साथ ही 256GB तक के नैनो मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है।
  • हुवावे P50 प्रो के पीछे एक क्वाड कैमरा सेटअप है जिसमें f / 1.8 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कलर कैमरा शामिल है।
  • इसके साथ f/1.6 अपर्चर वाला 40-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस, f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और f/3.5 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। यह 3.5x ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। फ्रंट में f/2.4 अपर्चर और ऑटो फोकस सपोर्ट वाला 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
  • हुवावे P50 प्रो में 66W वायर्ड सुपर फास्ट चार्ज और 50W वायरलेस सुपर फास्ट चार्ज के साथ 4,360mAh की बैटरी है। यह वायरलेस रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फोन IP68-रेटेड वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G, वाई-फाई 802.11 ax, ब्लूटूथ v5.2, USB टाइप-C पोर्ट और NFC शामिल हैं। बोर्ड पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। अन्य ऑनबोर्ड सेंसर में ग्रेविटी सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर, हॉल सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कैमरा लेजर फोकस सेंसर और कलर टेम्परेचर सेंसर शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 158.8×72.8×8.25mm है और इसका वजन मोटे तौर पर 195 ग्राम है।

हुवावे P50 स्पेसिफिकेशन

  • इसमें 6.5-इंच का फुल-HD + (1,224×2,700 पिक्सल) OLED फ्लैट डिस्प्ले है जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 1440Hz हाई फ़्रीक्वेंसी PWM डिमिंग, 300Hz टच है। यह स्नैपड्रैगन 888 SoC पर चलता है, जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। साथ ही 256GB तक के नैनो मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है।
  • हुवावे P50 पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का मेन कैमरा, f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और f/3.4 अपर्चर और OIS के साथ 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस शामिल है। यह 5x ऑप्टिकल जूम और 50x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। जो कि प्रो मॉडल जैसा ही सेल्फी कैमरा है।
  • हुवावे P50 में 66W वायर्ड सुपर फास्ट चार्ज के साथ 4,100mAh की छोटी बैटरी है। यह IP68 रेटेड वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। यह हुवावे P50 प्रो के तरह सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन सपोर्ट करता है। बोर्ड पर सेंसर में ग्रेविटी सेंसर, हॉल सेंसर, जायरोस्कोप, कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कैमरा लेजर फोकस सेंसर और कलर टेम्परेचर सेंसर शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 156.5×73.8×7.92mm और वजन 181 ग्राम है।
खबरें और भी हैं…

Related posts

शाओमी को चुनौती देने भारतीय ब्रांड मिलाग्रो ने लॉन्च किए तीन रोबोट वैक्यूम, सबसे सस्ता 20 हजार रुपए का

News Blast

सिंगल चार्ज में 370 किमी. से ज्यादा चलेगी महिंद्रा eXUV300, जानिए कब होगी लॉन्च कितनी होगी कीमत

News Blast

स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स के साथ हीरो एक्स्ट्रीम 200S लॉन्च, अब इसमें BS6 इंजन मिलेगा

News Blast

टिप्पणी दें