April 27, 2024 : 9:46 PM
Breaking News
बिज़नेस

पहली तिमाही के नतीजे:HCL टेक को जून तिमाही में 3,205 करोड़ रुपए का प्रॉफिट, तीन महीने में कंपनी ने 7,522 नौकरियां दीं; शिव नादर ने छोड़ा MD का पद

  • Hindi News
  • Business
  • HCL Tech Reported A Profit Of Rs 3,205 Crore In The June Quarter, Revenue Also Increased By 12.5%

मुंबई7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

घरेलू IT कंपनी HCL टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को जून तिमाही के नतीजे कर दिए। कंपनी का प्रॉफिट अप्रैल-जून के दौरान 9.9% बढ़कर 3,205 करोड़ रुपए हो गया, जो सालभर पहले समान तिमाही में 2,931 करोड़ रुपए था। कंपनी का रेवेन्यू भी 17,842 करोड़ रुपए से 12.5% बढ़कर 20,068 करोड़ रुपए का रहा।

पहली तिमाही में 7500 से ज्यादा नौकरियां दीं
जारी बयान में कंपनी ने कहा कि अप्रैल-जून के दौरान उसने 7,522 नई नौकरियां दीं। इसके बाद कंपनी में काम करने वाले कुल कर्मचारियों की संख्या 1 लाख 76 हजार 499 हो गई है। शेयरहोल्डर्स के लिए कंपनी 6 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

HCL टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के CEO और नए MD सी विजयकुमार ने कहा कि कॉन्स्टेंट करेंसी में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ साल भर पहले से 11.7% बढ़ा है। हमें इस साल आगे भी तिमाही आधार पर अच्छी ग्रोथ की संभावना है। जून तिमाही में हमने 7500 से ज्यादा नई नौकरियां दीं।

शिव नादर ने छोड़ा MD का पद
HCL टेक के नए मैनेजिंग डायरेक्टर सी विजयकुमार होंगे। कंपनी के चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर शिव नादर ने 19 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब वह कंपनी के चेयरमैन एमिरेट्स और बोर्ड के स्ट्रैटेजिक एडवाइजर होंगे। उन्होंने पिछले साल कंपनी के चेयरमैन का पद छोड़ा था। उनकी जगह रोशनी नाडर मल्होत्रा चेयरमैन बनीं, जो शिव नादर की बेटी हैं। बताते चलें कि शिव नादर ने 1976 में 7 अन्य लोगों के साथ मिलकर HCL टेक को शुरू किया था।

डॉलर टर्म में आय 15% से ज्यादा बढ़ी
डॉलर टर्म में कंपनी की आय सालाना आधार पर 15.5% बढ़कर 2,720 मिलियन डॉलर रही। नेट इनकम भी 12.8% बढ़कर 436 मिलियन डॉलर हो गई। सेगमेंट वाइज कारोबार देखें तो IT और बिजनेस सर्विसेस 13%, इंजीनियरिंग और R&D सर्विसेज 10.7% और प्रोडक्ट्स एंड प्लेटफॉर्म कारोबार 6% बढ़ा है। फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए एबीट मार्जिन 19-21% के बीच रहने की उम्मीद है।

2021 में HCL टेक का शेयर 6% चढ़ा
19 जुलाई को शेयर 1000 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ। 2021 में अब तक शेयर 6% बढ़ा है, जबकि इसी दौरान सेंसेक्स 10% चढ़कर 52,553 पर पहुंच गया है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

देश के 7 प्रमुख शहरों में हर 100 नए रिहाइशी मकानों की लांचिंग पर 136 मकान बिक रहे हैं

News Blast

कार्लाइल ग्रुप रिलायंस रिटेल में 15 हजार करोड़ रु. का निवेश कर सकता है, इससे पहले सिल्वर लेक ने किया था 7500 करोड़ के निवेश का ऐलान

News Blast

ओयो के कर्मचारियों को मिलेगा ईएसओपीएस, इसॉप्स की वैल्यू 130 करोड़ रुपए होगी

News Blast

टिप्पणी दें