April 29, 2024 : 5:13 PM
Breaking News
खेल

इंग्लैंड VS पाकिस्तान टी-20 मैच:इंग्लैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टी-20 मैच में हराकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर की; मोईन अली मैन ऑफ द मैच

  • Hindi News
  • Sports
  • England Beat Pakistan In The Second T20I To Level The Series 1 1; Moeen Ali Was The Man Of The Match

इंग्लैंड6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड ने रविवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान को 45 रनों से हराकर, तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब फाइनल और सीरीज डिसाइडर मैच 20 जुलाई को खेला जाएगा। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 200 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 155 रन ही बना सकी।

इंग्लैंड ने खराब शुरुआत के बाद भी बड़ा टारगेट दिया
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। मात्र 18 रनों पर उनके दो विकेट गिर गए थे। ओपनर जेसन रॉय 4 गेंदों पर 10 रन बनाकर कैच आउट हो गए। उनका कैच इमाद वसीम की गेंद पर मोहम्मद हफीज ने पकड़ा। वहीं डेविड मलान भी 5 गेंदों पर मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जोस बटलर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 39 गेंदों पर 59 रन बनाए। बटलर ने इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े। इनके अलावा मोईन अली ने 16 गेंदों पर 36 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 23 गेंदों पर 38 रन बनाए।
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हसनैन ने 4 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट, इमाद वसीम ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट और हारिस रऊफ ने 4 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लिए।

अच्छी शुरुआत के बाद पाकिस्तान का मिडिल आर्डर विफल रहा
टारगेट 201 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर और कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट लिए 50 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन पाकिस्तान का मिडिल आर्डर, इंग्लैंड की स्पिन गेंदबाजी के आगे पूरी तरह विफल रहा। मोहम्मद रिजवान ने 37 और बाबर आजम ने 22 रन बनाए। इनके अलावा इमाद वसीम ने 20 और शादाब खान ने 36 रन बनाए।

मोईन अली रहे मैन ऑफ द मैच
इंग्लैंड के लिए साकिब मकसूद ने सर्वाधिक 3 और रशीद खान, मोईन अली ने 2-2 विकेट चटकाए। मोईन अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल दिखाया। 36 रनों की पारी खेलने के बाद उन्होंने मोहम्मद हफीज और फखर जमा के रूप में पाकिस्तान के 2 बल्लेबाजों को आउट किया।

ब्रीफ स्कोर:

इंग्लैंड – 200 ऑल आउट (19.5 ओवर)

पाकिस्तान – 155 ऑल आउट (20 ओवर)

खबरें और भी हैं…

Related posts

टी-20 वर्ल्ड कप पर 10 जुलाई को फैसला संभव, कोरोना के कारण 2 साल के लिए टाला जा सकता है

News Blast

बिहार के ईशान किशन नए सिक्सर किंग बने, युवराज बोले- ये है आने वाले समय का बड़ा प्लेयर

News Blast

न्यूजीलैंड में दर्शकों के साथ रग्बी लीग से आज से, पहले मैच के 20 हजार और दूसरे मुकाबले के 42 हजार टिकट बिके

News Blast

टिप्पणी दें