May 28, 2024 : 3:34 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

छुट्‌टी के लिए बच्चों ने सैंपलिंग में लगाई जुगत:ब्रिटेन में स्कूली बच्चे जूस और सॉस के सैंपल देकर बनवा रहे भ्रामक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट

  • Hindi News
  • International
  • School Children In Britain Are Making Misleading Corona Positive Reports By Giving Samples Of Juices And Sauces

लंदन4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
यदि किसी बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उसे 14 दिन की छुट्टी दी जा रही है। बच्चे इसी मौके का फायदा उठा रहे हैं। - Dainik Bhaskar

यदि किसी बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उसे 14 दिन की छुट्टी दी जा रही है। बच्चे इसी मौके का फायदा उठा रहे हैं।

  • जूस में अम्लीय पदार्थ के चलते ऐसा हो रहा

ब्रिटेन में स्कूली बच्चे संतरे के जूस से कोरोना की भ्रामक पॉजिटिव रिपोर्ट बनवा रहे हैं, ताकि उन्हें स्कूल न जाना पड़े। दरअसल, 6.70 करोड़ की आबादी वाले ब्रिटेन में महामारी के बीच स्कूल खुल रहे हैं। इस दौरान यदि किसी बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उसे 14 दिन की छुट्टी दी जा रही है। बच्चे इसी मौके का फायदा उठा रहे हैं।

हाल में टीचर्स को पता चला है कि बच्चे कोरोना के रैपिड एंटीजन टेस्ट के दौरान स्वैब में नमूना देने के लिए ऑरेंज जूस का इस्तेमाल कर रहे हैं। मामला बढ़ा तो ब्रिटिश अखबार ‘द गार्डियन’ ने इसकी जांच कराई। इसमें पता चला कि ऑरेंज जूस में मौजूद अम्लीय पदार्थ (एसिडिटी पैदा करने वाला पदार्थ) होता है, इसलिए रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। जांच में पाया गया कि सिर्फ ऑरेंज जूस नहीं अन्य ड्रिंक्स, टोमैटो सॉस और कोल्डड्रिंक के इस्तेमाल से भी रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही है।

बफर सॉल्यूशन के साथ भ्रामक रिपोर्ट तैयार करना संभव

ब्रिटेन की हल यूनिवर्सिटी में विज्ञान संचार व रसायन विज्ञान के प्रोफेसर मार्क लोर्च ने कहा कि बफर सॉल्यूशन के साथ धोकर ‘भ्रामक’ पॉजिटिव रिपोर्ट तैयार करना संभव है। लेकिन एक बार पीएच वैल्यू दिखाने के कुछ देर बाद किट से लाइन गायब हो जाती है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

ट्रम्प ने टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. एंथनी फॉसी के लॉकडाउन नहीं हटाने के सुझाव को नकारा, कहा- देश को जल्द खोला जाना चाहिए

News Blast

कोरोना वैक्सीन ट्रैकरः भारत में सबसे पहले ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का वैक्सीन मिलेगा; 29 वैक्सीन के चल रहे हैं ह्यूमन ट्रायल्स

News Blast

डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति कैंडिडेट बोलीं- जब बाइडेन ने चुनाव लड़ने को कहा तो सबसे पहले मां का खयाल आया, लगा वो ऊपर से देख रही हैं

News Blast

टिप्पणी दें