May 3, 2024 : 3:27 PM
Breaking News
करीयर

CISCE ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख 10वीं-12वीं के स्कूल दोबारा खोलने की मांगी अनुमति

  • Hindi News
  • Career
  • CISCE Writes Letter To Chief Ministers Of All States And Union Territories Seeking Permission To Reopen 10th 12th Partial Schools

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

2 महीने पहले

  • कॉपी लिंक

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने CISCE ने सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जनवरी से 10वीं- 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का अनुरोध किया। हालांकि, संबंधित राज्यों ने अभी तक इस पर कोई आखिरी फैसला नहीं लिया है। बोर्ड को अनुमति मिलने के बाद 4 जनवरी, 2021 से स्कूलों को फिर से खोला जा सकता है।

गाइडलाइंस के साथ खुलेंगे स्कूल

इस बारे में CISCE ने एक बयान में कहा है कि अगर स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी जाती है, तो सभी सुरक्षा की गाइडलाइंस और सरकारों की तरफ से जारी एसओपी का स्कूलों में पालन किया जाएगा। स्कूल खुलने के बाद, समय का उपयोग प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क्स और डाउट क्लीयरिंग सेशन आदि के लिए किया जाएगा। कोरोना महामारी के मार्च से ही सभी स्कूल-कॉलेज बंद है। ऐसे में अब CISCE ने परीक्षा की अंतिम तैयारियों के लिए अब राज्यों के मुख्यमंत्री से स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति मांगी है।

कई राज्यों ने खोले स्कूल, कई ने किए बंद

CISCE ने 10वीं- 12वीं की परीक्षाओं की तारीख तय करने के लिए भी चुनाव आयोग से आगामी चुनाव की तारीखे साझा करने का भी अनुरोध किया है। दरअसल, महामारी के कारण मार्च से देश भर के स्कूल बंद है। हालांकि, कुछ राज्यों ने स्कूलों को फिर से खोल दिया है। जबकि, कई राज्यों ने स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का फैसला किया है। इस क्रम में, हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में स्कूल, कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया है। वहीं, दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने वैक्सीन आने तक राज्य के सभी स्कूल बंद रखने की घोषणा की है। इसके अलावा, त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू- कश्मीर ने भी स्कूलों को फिलहाल बंद रखने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें-

CBSE बोर्ड एग्जाम 2021:10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम को लेकर बोर्ड ने साझा की जानकारी, ऑफलाइन मोड में ही आयोजित होगी परीक्षा, टाइम-टेबल अभी फाइनल नहीं

CBSE बोर्ड परीक्षा 2021:बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 10 दिसंबर को वेबिनार आयोजित करेंगे केंद्रीय शिक्षा मंत्री, लाइव इंटरैक्शन के जरिए सवाल पूछ सकेंगे स्टूडेंट्स​​​​​​​

Related posts

REET-2021; 20 जून को होगी या नहीं: RBSE की वेबसाइट पर भी कोई सूचना नहीं, परीक्षा तिथि को लेकर असमजंस में अभ्यर्थी

Admin

UP Lekhpal Recruitment: UPSSSC को भेजा गया यूपी लेखपाल के 7882 वैकेंसी का प्रस्ताव, जल्द जारी होगा भर्ती नोटिफिकेशन

Admin

NLIU में एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा के नतीजे जारी, 9 अक्टूबर सुबह 9 बजे से शुरू होगी काउंसलिंग, सीट रिजर्व करने के लिए 50 हजार रु फीस जमा कराना होगी

News Blast

टिप्पणी दें