May 3, 2024 : 7:39 PM
Breaking News
खेल

50 साल में बेस्ट फास्ट बॉलर: बुमराह का औसत वेस्टइंडीज के दिग्गज मार्शल, गार्नर और एम्ब्रोस से बेहतर, मैक्ग्रा को भी पीछे छोड़ा

[ad_1]

Hindi NewsSportsBumrah’s Bowling Average Better Than Malcolm Marshall, Joel Garner Curtly Ambrose, Glenn McGrath

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली2 घंटे पहले

कॉपी लिंक

बुमराह ने 16 टेस्ट मैचों में 20.68 की औसत से 76 विकेट लिए हैं। (फाइल फोटो)

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी औसत के मामले में वेस्टइंडीज के महान बॉलर्स मैल्कम मार्शल, कर्टली एम्ब्रोस, जोएल गार्नर और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट में पिछले 50 सालों में 75 से ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों के औसत की तुलना में बुमराह इन सबसे आगे निकल गए हैं।

बुमराह सबसे ऊपर, मार्शल दूसरे नंबर परबुमराह ने 16 टेस्ट मैचों में 20.68 की औसत से 76 विकेट लिए हैं। जबकि वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज मार्शल ने 81 टेस्ट मैचों में 20.94 की औसत से 376 विकेट लिए। वहीं, जोएल गार्नर ने 58 टेस्ट मैचों में 20.97 की औसत से 259 विकेट लिए। उनके अलावा एम्ब्रोस ने 98 टेस्ट मैचों में 20.99 की औसत से 405 विकेट चटकाए।

बॉलरमैचविकेटऔसतजसप्रीत बुमराह167620.68मैल्कम मार्शल8137620.94जोएल गार्नर5825920.97कर्टली एम्ब्रोस9840520.99पैट कमिंस3215321.51ग्लेन मैक्ग्रा12453621.64

कमिंस की औसत मैक्ग्रा से बेहतरइसके बाद ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा तेज गेंदबाज पैट कमिंस का नंबर आता है। उन्होंने अब तक 32 टेस्ट मैचों में 21.51 की औसत से 153 विकेट लिए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट मैचों में 21.64 की औसत से 536 विकेट लिए।

आंकड़ों पर ध्यान नहींऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 2 टेस्ट में बुमराह ने कुल 10 विकेट चटकाए हैं। दूसरे टेस्ट के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं आंकड़ों पर नजर नहीं रखता। इससे दबाव बनता है। मैं बस अपनी बॉलिंग पर ही ध्यान देता हूं।’

2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 21 विकेट चटकाएबुमराह ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर 21 विकेट चटकाए थे। इसकी बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज में मात दी थी। उमेश यादव के चोटिल होने के बाद के बारे में बताते हुए बुमराह ने कहा कि सबका ध्यान उस वक्त मैच जीतने पर था। किसी को भी बॉलर कम होने की शिकायत नहीं थी। हम बस यह सोच रहे थे कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आउट कैसे करना है।

मेलबर्न में बुमराह का रिकॉर्ड शानदारबुमराह ने अब तक मेलबर्न में 2 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं। इसमें उन्होंने 13.06 की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं। 2018 में मेलबर्न में हुए मैच में उन्होंने 86 रन देकर 9 विकेट लिए थे। वहीं इस साल बॉक्सिंग डे टेस्ट में 110 रन देकर 6 विकेट चटकाए।

[ad_2]

Related posts

49 के हुए सौरव गांगुली:पिता के कहने पर फुटबॉलर से क्रिकेटर बने दादा; टीम इंडिया के कप्तान बनते ही 4 साल में 4 ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचाया

News Blast

सबसे कम समय में 100 वनडे विकेट लेने वाले मुश्ताक इंटरनेशनल प्लेयर डेवलपमेंट प्रोग्राम के हेड बने, युवाओं को तराशेंगे

News Blast

152 रन देने के बाद भी विराट कोहली को आउट नहीं कर पाए हैं अश्विन

News Blast

टिप्पणी दें