May 3, 2024 : 10:20 AM
Breaking News
खेल

कोहली के सपोर्ट में हरभजन: ऑस्ट्रेलिया में सीरीज हार पर कहा- विराट के खेल पर कप्तानी का दबाव नहीं, वे चुनौतियां का सामना करते हैं

[ad_1]

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुंबई44 मिनट पहले

कॉपी लिंक

हरभजन सिंह ने कहा- विराट कोहली एक लीडर है, जो सामने से टीम को लीड करते हुए युवाओं के लिए उदाहरण पेश करता है। वह टीम के लिए मैच जीतता है। -फाइल फोटो

ऑस्ट्रेलिया में 3 वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली की हर तरफ आलोचना हो रही है। ऐसे में दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने उनका सपोर्ट किया। भज्जी ने कहा कि कोहली के खेल पर कप्तानी का दबाव नहीं है। वे चुनौतियां का सामना करना जानते हैं।

सीरीज के दूसरे वनडे में 390 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कोहली ने 89 रन की पारी खेली थी। हालांकि वे टीम को जिता नहीं सके और भारत ने यह मैच 51 रन से हारकर सीरीज भी गंवा दी। इसके बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कोहली की कप्तानी को सबसे खराब बताया था।

कोहली पर कोई दबाव नहींभज्जी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोहली कप्तानी समेत किसी भी दूसरे दबाव में हैं। मैं नहीं मानता कि कोहली कप्तानी को बोझ समझते हैं। मुझे लगता है कि वे चुनौतियों को एंजॉय कर रहे हैं। वह एक लीडर है, जो सामने से टीम को लीड करते हुए युवाओं के लिए उदाहरण पेश करता है। वह टीम के लिए मैच जीतता है।’’

कोहली की कप्तानी पर भड़के गंभीर: कहा- खराब कप्तानी से भारतीय टीम की हार हुई, विराट की कप्तानी समझ नहीं सकते

टीम के पास कोहली-रोहित जैसे प्लेयर हैंहरभजन ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि कोहली की कप्तानी किसी तरह से प्रभावित हो रही है। यह जरूर है कि वह व्यक्ति आपके लिए मैच नहीं जीत सका। मैं वर्ल्ड कप के बाद भी यह बात कह चुका हूं कि आपके पास विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे प्लेयर हैं। उन्होंने खड़े रहकर टीम के लिए बड़े स्कोर बनाए हैं।’’

राहुल को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता हैउन्होंने कहा, ‘‘लोकेश राहुल को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लगता है, लेकिन आपके पास ऐसे भी कुछ प्लेयर होने चाहिए, जो टीम के लिए लगातार रन बनाएं। इस तरह विराट कोहली पर से कुछ दबाव हटेगा और वे बल्लेबाजी को एंजॉय कर सकेंगे।’’

[ad_2]

Related posts

ऋषि कपूर के निधन पर खेल जगत ने दुख जताया, कोहली ने कहा- यह सच नहीं हो सकता, मुझे विश्वास नहीं हो रहा

News Blast

ढाई महीने बाद श्रीलंका टीम प्रैक्टिस के लिए मैदान पर उतरेगी, 13 खिलाड़ी 12 दिन तक ट्रेनिंग करेंगे

News Blast

NEET UG Exam 2022: ‘एग्जाम देना है तो पहले उतारे…’ NEET परीक्षा से पहले छात्राओं से की गई बदसलूकी, केस दर्ज

News Blast

टिप्पणी दें