May 3, 2024 : 5:46 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

बजरंग पूनिया का ट्वीट-बहन-बेटियां सुरिक्षत नहीं तो दुर्गा पूजन का क्या मतलब है

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Panipat
  • Wrestlers Bajrang Poonia And Babita Phogat Tweeted For The Justice In Nikita Tomar Murder Case, Bajrang Asks Sister daughters Not Safe, So What Is The Meaning Of Durga Pujan

पानीपत/फरीदाबाद4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बल्लभगढ़ की बी-कॉम की छात्रा निकिता की फाइल फोटो, जिसका दो दिन पहले लव जिहाद में मर्डर कर दिया गया।

  • बबीता फोगाट ने कांग्रेस पर तंज कसा, लिखा-दीपेंद्र हुड्डा जी, रणदीप सुरजेवाला जी, भूपेंद्र हुड्डा जी तौसिफ खान के ऊपर आप की बोलती बंद क्यों हो गई
  • फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में सोमवार को पेपर देकर लौट रही 21 साल की निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

निकिता को इंसाफ दिलाने के लिए राजनेता और खिलाड़ी भी आगे आए हैं। पहलवान बजरंग पूनिया और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उधर, मुख्यमंंत्री के आदेश पर एसआईटी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। किसने कैसे दी प्रतिक्रिया…

पहलवान बजरंग पूनिया ने ट्वीट में लिखा है कि अपराधी किसी भी धर्म का हो, वो समाज का दुश्मन ही होता है। निकिता बहन का इंसाफ सिर्फ उसका हक़ नहीं, बल्कि हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है। अगर हमारी बहन-बेटी को हम सुरक्षित ही नहीं रख पाए तो फिर क्या फ़ायदा वैष्णो देवी और दुर्गा मां के पूजन का?

पहलवान बबीता फोगाट ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है, दीपेंद्र हुड्डा जी, रणदीप सुरजेवाला जी, भूपेंद्र हुड्डा जी तौसिफ खान के ऊपर आप की बोलती बंद क्यों हो गई? क्या बात राहुल गांधी जी से परमिशन नहीं मिली क्या बोलने की?

ये है पूरा मामला
फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में सोमवार को पेपर देकर लौट रही 21 साल की निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोप नूह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के चचेरे भाई तौसिफ पर लगे हैं, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। तौसिफ के दोस्त रेहान को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों दो दिन के रिमांड पर हैं और मामले की जांच एसआईटी को सौंप दी गई है। बुधवार को एसआईटी जांच पड़ताल के लिए निकिता के घर पहुंची। वहीं सांसद कृष्ण पाल गुर्जर भी पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे और उन्होंने निकिता को यथोचित न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।

Related posts

सामान बरामदगी कराने के दौरान पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भागा आरोपी दिल्ली में हुआ अरेस्ट

News Blast

बातचीत के दौरान साथी के हालात जानने की कोशिश करें, परेशानी होने पर डॉक्टर के पास जाने की सलाह दें

News Blast

हथियार के बल पर पेट्रोल पंप कर्मी से लूटपाट करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

News Blast

टिप्पणी दें