May 4, 2024 : 4:16 AM
Breaking News
बिज़नेस

मिसेज बैक्टर्स फूड जुटएगी 550 करोड़ रुपए, आईपीओ के लिए किया अप्लाई

  • Hindi News
  • Business
  • Upcoming Public IPO Issues 2020: Mrs Bectors Food Specialities Files For A Rs 550 Crore Initial Public Offering

मुंबई36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • आईपीओ में 50 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे
  • इसके अलावा कंपनी 500 करोड़ रुपए ऑफर ऑफ सेल के जरिए जुटाएगी

बिस्किट बनाने वाली कंपनी मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियल्टी ने आईपीओ के लिए मार्केट रेग्यूलेटर सेबी के पास आवेदन किया है। कंपनी की आईपीओ के जरिए 550 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। कंपनी का मुख्य कारोबार बिस्किट, ब्रेड और पाव रोटी बनाना है।

550 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य

सेबी के पास फाइल ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, आईपीओ में 50 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी 500 करोड़ रुपए ऑफर ऑफ सेल के जरिए जुटाएगी। इसके तहत लिनस प्राइवेट लिमिटेड, मबेल प्राइवेट लिमिटेड, जीडब्ल्यू कॉन्फेंसरी प्राइवेट लिमिटेड और जीडब्ल्यू प्राइवेट लिमिटेड अपनी -अपनी हिस्सेदारी बेचेंगी।

आईपीओ से मिलने वाली रकम का खर्च

कंपनी आईपीओ से मिलने वाली रकम को राजपुरा की मैन्युफैक्चरिंग एरिया का विस्तार करेगी। इसके अलावा नए बिस्किट प्रोडक्शन के निर्माण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए खर्च करेगी। स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने से कंपनी को लिस्टिंग का फायदा मिलेगा।

आईपीओ के लीड मैनेजर

इस आईपीओ के लीड मैनेजर में एसबीआई कैपिटल मार्केट, आईसीआईसीआई सिक्युरिटीज और आईआईएफएल सिक्युरिटीज शामिल हैं। कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई में लिस्ट होगा। मार्केट में बिस्किट और ब्रेड बनाने वाली कंपनियां मिसेज बैक्टर्स क्रेमिका और इंग्लिश ओवन भी इसी की ही फ्लैगशिप है।

2018 में थी आईपीओ लाने की योजना

इससे पहले 2018 में आईपीओ के लिए कंपनी ने सेबी के पास ड्राफ्ट फाइल किया था। तब कंपनी ने पब्लिक इश्यू के जरिए 800 करोड़ रुपए जुटाने की बात कही थी। हालांकि, बाजार के खराब माहौल के कारण कंपनी ने अपनी योजना टाल दी थी।

Related posts

एलआईसी की 25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर सरकार जुटाएगी 2 लाख करोड़ रुपए, कई चरणों में होगी बिक्री

News Blast

​​​​​​​एनपीएस और अटल पेंशन योजना का कुल एयूएम 5 लाख करोड़ रुपए के करीब पहुंचा : पीएफआरडीए

News Blast

रिलायंस की AGM:पहली वर्चुअल मीटिंग में 3 लाख लोगों ने लिया था हिस्सा, 41 देशों के शहरों से लोग हुए थे शामिल

News Blast

टिप्पणी दें