May 2, 2024 : 6:06 PM
Breaking News
करीयर

मध्य प्रदेश में 15 अक्टूबर से नहीं खुलेंगे 8वीं तक के स्कूल, राज्य शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी, 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए जारी रहेगी क्लासेस

  • Hindi News
  • Career
  • Schools Till 8th Standard In Madhya Pradesh Will Not Reopen From October 15, State Education Minister Gave Information, Classes Will Continue For Students From 9th To 12th

19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्र सरकार की अनलॉक 5 की गाइडलाइन्स के तहत कंटेनमेंट जोन के बाहर के सभी स्कूलों को 15 अक्टूबर से फिर से खोलने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि, इस बारे में आखिरी फैसला लेने का अधिकार राज्यों को दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने राज्य में स्कूल दोबारा खोलने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर राज्य में 8वीं तक के बच्चों के लिए फिलहाल स्कूल नहीं खोले जाएंगे।

21 सितंबर से आंशिक तौर पर खुल चुके हैं स्कूल

मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि माध्यमिक स्कूलों में कम उम्र के बच्चे होते हैं और हम किसी प्रकार का खतरा नहीं उठा सकते। शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में 21 सितंबर से सीमित संख्या में स्टूडेंट्स के लिए 9वीं से 12वीं के स्कूलों को आंशिक रूप से खोला गया है। 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए आंशिक रूप से खोले गए स्कूलों में कोविड-19 एसओपी का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।

बच्चों को स्कूल भेजने के पक्ष में नहीं पैरेंट्स

शिक्षा मंत्री के मुताबिक, अगर माता-पिता या अभिभावक अपने बच्चे को महामारी के इस दौर में स्कूल नहीं भेजना चाहते, तो उन्हें बाध्य नहीं किया जा सकता। भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना के मुताबिक, 132 राजकीय हाईस्कूल और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 40 हजार स्टूडेंट्स में से केवल 5 हजार स्टूडेंट्स के पैरेंट्स अपने बच्चों को आंशिक रूप से खुले स्कूलों में भेजने को तैयार हैं।

Related posts

Nainital Bank Clerk MT Recruitment 2021: नैनीताल बैंक में क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर निकली भर्तियां, यहां जानें डिटेल

News Blast

51 DTH एजुकेशन टीवी चैनल शुरू करेगा प्रसार भारती, सभी व्यूअर्स के लिए 24 घंटे फ्री उपलब्ध होंगे यह चैनल्स

News Blast

रिसर्च व इनोवशन आधारित शिक्षा में नए आयाम स्थापित करता सीजीसी लांडरा

News Blast

टिप्पणी दें