April 30, 2024 : 2:42 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

रियलमी ने लॉन्च किए 7i स्मार्टफोन, 20000mAh पावरबैंक समेत कई स्मार्ट प्रोडक्ट्स, जानिए इनकी कीमत-फीचर्स और ऑफर्स डिटेल्स

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Realme 7i, Realme Smart Cam 360, Realme N1 Sonic Electric Toothbrush, Realme 20,000mAh Power Bank 2 Launched In India, Know Features, Price And Offers

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

फोन को फ्यूजन ग्रीन और फ्यूजन ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट, रियलमी डॉट कॉम और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से की जाएगी।

  • रियलमी 7i स्मार्टफोन के बेस 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है।
  • स्मार्ट कैम 360 अंधेरा होते ही खुद-ब-खुद नाइट-विजन मोड एक्टिवेट कर लेता है।

बुधवार को रियलमी ने 7 सीरीज स्मार्टफोन में नया 7i स्मार्टफोन लॉन्च किया। सीरीज में पहले से ही रियलमी 7 और 7 प्रो शामिल हैं। नया रियलमी 7i चार रियर कैमरे और हाई रिफ्रेश्ड रेट स्क्रीन और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। यह दो वैरिएंट और दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। फोन पिछले महीने सितंबर में इंडोनेशिया में लॉन्च हुए रियलमी 7 का ही टोन्ड-डाउन वर्जन है। फोन के साथ कंपनी ने कई AIoT प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं।

रियलमी 7i: भारत में कीमत और सेल डेट

  • रियलमी 7i के बेस 4GB+64GB वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है जबकि 4GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है।
  • फोन फ्यूजन ग्रीन और फ्यूजन ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट, रियलमी डॉट कॉम और ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से की जाएगी।
  • एसबीआई डेबिट कार्ड से खरीदी करने वाले ग्राहकों को 10% का इंस्टेंट कैशबैक दिया जाएगा।

रियलमी 7i: बेसिक स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले साइज 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप HD+ विद 90Hz रिफ्रेश्ड रेट एंड 90% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशो
ओएस रियलमी UI विद एंड्रॉयड 10
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662
रैम/स्टोरेज 4GB+64GB/4GB+128GB
एक्सपेंडेबल 128GB
रियर कैमरा 64MP(f/1.8)+8MP(अल्ट्रा-वाइड-एंगल f/2.2 लेंस)+2MP(मोनोक्रोम सेंसर विद f/2.4 लेंस)+2MP(f/2.4)
फ्रंट कैमरा 16MP(f/2.1), पंच-होल कटआउट
बैटरी 5000mAh विद 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

रियलमी स्मार्ट कैम 360, N1 सॉनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश, 20000mAh पावर बैंक 2 लॉन्च

  • इवेंट में रियलमी 7i स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने कई स्मार्ट डिवाइस भी लॉन्च किए। इनमें रियलमी स्मार्ट कैम 360, रियलमी N1 सॉनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश और रियलमी 20000 एमएएच पावरबैंक 2 शामिल हैं। इन प्रोडक्ट्स के साथ कंपनी ने भारत में अपनी IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) लाइनअप का विस्तार किया है।
  • कैम 360 जहां फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है साथ ही यह अंधेरा होते ही ये खुद-ब-खुद नाइट विजन मोड ऑन कर लेता है। इसके अलावा N1 सॉनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश हाई फ्रीक्वेंसी सुपर सॉनिक मोटर से लैस है, जिसमें 130 दिन का स्टैंडबाय टाइम और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
  • 20,000mAh पावर बैंक 2 दो यूएसबी पोर्ट, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 18 वॉट क्विक चार्जिंग के साथ आता है।
प्रोडक्ट कीमत
रियलमी स्मार्ट कैम 360 2,999 रुपए
रियलमी N1 सोनिक इलेक्ट्रिक टूथब्रश 799 रुपए ( कलर: ब्लू और व्हाइट)
20,000mAh पावर बैंक 2 1,599 रुपए (ब्लैक और येलो)
नोट- ये तीनों प्रोडक्ट 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम से खरीदे जा सकेंगे। लॉन्चिंग ऑफर के तहत कंपनी रियलमी स्मार्ट कैम 360 पर छूट दे रही है। पहली सेल के दौरान इसे 500 रुपए कम यानी 2499 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

स्मार्ट टीवी और साउंड बार भी लॉन्च किया

  • इंवेंट में कंपनी ने रियलमी स्मार्ट SLED टीवी TV को भी भारत में 55-इंच डिस्प्ले साइज में लॉन्च किया। नए स्मार्ट टीवी ने दुनिया का पहला SLED 4K टीवी है जो एक फ्लैगशिप-लेवल सिनेमैटिक एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। टीवी को बेजल-लेस, मेटल डिज़ाइन में पेश किया गया है, इसमें 9.5 मिमी पतले बेजल मिलते हैं। यह SLED पैनल के साथ आता है जिसे रियलमी और SPD तकनीक के मुख्य वैज्ञानिक जॉन रूयमेन द्वारा मिलकर विकसित किया गया है। स्मार्ट SLED टीवी के अलावा,कंपनी ने भारत में अपना पहला साउंडबार, रियलमी 100W साउंडबार भी लॉन्च किया है। यह 40W सब-वूफर और 60W फुल-रेंज स्पीकर के साथ आता है।
  • टीवी की कीमत 42,999 रुपए है, कंपनी का कहना है कि पहली सेल के दौरान इसे इंट्रोडक्टरी प्राइस 39999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इसकी प्री-बुकिंग 16 अक्टूबर से शुरू होगी।
  • कंपनी का पहला साउंडबार 6,999 में उपलब्ध होगा और इसकी बिक्री 6 अक्टूबर से अमेजन, फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम के माध्यम से की जाएगी।

Related posts

आईफोन 12 में है आईफोन 11 जितना ही डिस्प्ले और वैसा ही कैमरा सेटअप, बावजूद कीमत में 25 हजार का अंतर; खरीदने से पहले पढ़ें ज्यादा कीमत में क्या नया मिलेगा

News Blast

वॉट्सऐप टिप्स:क्या आपको किसी ने वॉट्सऐप पर कर दिया है ब्लॉक? इन 4 तरीकों से लगा सकते हैं पता

News Blast

इंफिनिक्स हॉट 10 में है 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, जानिए क्या रेडमी 9 प्राइम और रियलमी C15 की जगह इस पर 10 हजार रुपए खर्च करना समझदारी होगी?

News Blast

टिप्पणी दें