May 3, 2024 : 6:31 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

न्यू क्रोमकास्ट गूगल टीवी के साथ लॉन्च, पहली बार डिवाइस रिमोट के साथ आएगी; नया नेस्ट स्मार्ट स्पीकर भी आया

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Chromecast With Google TV Featuring 4K HDR Support, Dedicated Remote Launched

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ये अमेजन फायर टीवी और रोकू से अलग है, क्योंकि ये टीवी को एंड्रॉयड टीवी वाला इंटरफेस देता है

  • क्रोमकास्ट डिवाइस नए गूगल टीवी प्लेटफॉर्म पर रन करेगी
  • डिवाइस के रिमोट में यूट्यूब और नेटफ्लिक्स के शॉर्टकट बटन दिए हैं

गूगल ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन क्रोमकास्ट लॉन्च कर दी है, जो गूगल टीवी के साथ आएगी। इसमें कई चेंजेस और इम्प्रूवमेंट किए गए हैं। अब ये डिवाइस रिमोट के साथ आएगी। ये अमेजन फायर टीवी और रोकू से अलग है, क्योंकि ये टीवी को एंड्रॉयड टीवी वाला इंटरफेस देता है। कंपनी ने नेस्ट स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च कर दिया।

क्रोमकास्ट गूगल टीवी की कीमत
गूगल टीवी के साथ आने वाली क्रोमकास्ट डिवाइस की अमेरिका में कीमत $49.99 (करीब 3,700 रुपए) है। लॉन्चिंग के साथ इस डिवाइस की सेलिंग भी शुरू हो गई है। कंपनी ने कहा कि दूसरे देशों में इसकी बिक्री साल के आखिर तक की जा सकती है। ये डिवाइस टच और वॉइस कंट्रोल रिमोट के साथ आती है। हालांकि, गूगल ने इसकी भारत में उपलब्धता और कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। इसे स्काई, स्नो और सनराइज कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

क्रोमकास्ट गूगल टीवी के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • ये क्रोमकास्ट डिवाइस नए गूगल टीवी प्लेटफॉर्म पर रन करेगी। ये एंड्रॉइड टीवी प्लेटफॉर्म के लिए नया ब्रांडिंग है। इसमें USB टाइप-सी पावर एडॉप्टर दिया है। वहीं, रिमोट में दो ट्रिपल A बैटरी लगती है। ये डिवाइस 4K HRD रेजोल्यूशन, डॉल्बी एटम, डॉल्बी डिजिटल प्लस, डॉल्बी विजन, HDR10+ को सपोर्ट करती है। इसमें डुअल बैंड वाई-फाई 802.11ac कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलेगी। इस डिवाइस का वजन 55 ग्राम और रिमोट का वजन 63 ग्राम है।
  • गूगल टीवी क्रोमकास्ट डिवाइस के रिमोट में यूट्यूब और नेटफ्लिक्स के शॉर्टकट बटन दिए हैं। इसके साथ म्यूट, होम, बैक, गूगल असिस्टेंट और 4-वे डी-पेड नेविगेशन बटन दिए हैं। इसमें CEC फीचर दिया है, यानी रिमोट से वॉल्यूम कंट्रोल क पाएंगे। आपको वॉइस सर्चिंग के लिए गूगल अस्सिटेंट बटन को दबाकर रखना होगा। इससे नेटफ्लिक्स के अलावा अमेजन प्राइम वीडियो, स्पॉटिफाई, डिज्नी प्लस, हुलु, एचबीओ मैक्स के साथ दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म को एक्सेस कर पाएंगे।

नेस्ट स्मार्ट स्पीकर

गूगल ने अपनी नया नेस्ट स्मार्ट स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च किया है। इसकी कीमत 99.99 डॉलर (करीब 7,400 रुपए) है। इसे चॉक, चारकोल, सेज, सेंड और स्काई कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इसे 19mm का ट्वीटर, 3 फार-फिल्ड माइक्रोफोन, 2-स्टेज माइक म्यूट स्विच और क्वाड-कोर ARM Cortex-A53 प्रोसेसर दिया है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और वाई-फाई की सुविधा दी गई है। इसके अलावा इस स्पीकर को टच-कंट्रोल और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का सपोर्ट मिला है। कंपनी का दावा है कि यह स्पीकर गूगल होम की तुलना में 75 प्रतिशत लाउडर है और 50 प्रतिशत स्ट्रोंगर बास प्रोड्यूस करता है।

Related posts

30 सितंबर को 300-400 सीसी सेगमेंट में होंडा लॉन्च करेगी नई मोटरसाइकिल; दिवाली के आसपास आएगी 500 सीसी बाइक

News Blast

Apple ने लॉन्च किए iPhone 12 सीरीज के 4 स्मार्टफोन, जानिए- एक साथ सभी की खूबियां और कीमत

News Blast

बाइक हो या कार, पंचर का डर आपको नहीं सताए इसलिए अपने पास हमेशा रखें ये किट; 5 मिनट में इससे पंचर रिपेयर हो जाएगा

News Blast

टिप्पणी दें