May 4, 2024 : 12:11 PM
Breaking News
खेल

राजस्थान ने 226 रन बनाकर IPL का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया, तेवतिया ने एक ओवर में 5 छक्के लगाकर मैच पलट दिया

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • RR Vs KXIP Live Score | RR Vs KXIP Today IPL Match | Rajasthan Royals Vs Kings XI Punjab Match 7 Live Cricket Score Latest Updates

9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

राजस्थान के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने 31 बॉल पर 53 रन की पारी खेलकर पंजाब के हाथ से जीत छीन ली।

आईपीएल के 13वें सीजन के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लीग का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया। पंजाब के 224 रन के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान ने 226 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। जीत के हीरो राहुल तेवतिया (53) रहे। राजस्थान को जीत के लिए 18 बॉल पर 51 रन चाहिए थे। तभी उन्होंने शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में 5 छक्के लगाकर मैच पलट दिया। इससे पहले राजस्थान ने ही 2008 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 215 रन का टारगेट चेज करते हुए 217 रन बनाए थे। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

तेवतिया ने पहली 19 बॉल पर 8 रन बनाए, उसके बाद 12 पर 45 बनाए
राहुल तेवतिया की शुरुआत बहुत ही धीमी रही। शुरुआती 19 बॉल पर उन्होंने सिर्फ 8 रन ही बनाए थे। इसके बाद तेवतिया ने धमाकेदार पारी खेलते हुए अगली 12 बॉल पर 45 रन जड़े। इसमें 7 छक्के भी शामिल हैं।

पारी के आखिरी 5 ओवर में सबसे ज्यादा 86 रन बने
आईपीएल इतिहास में पहली बार एक पारी के आखिरी 5 ओवर में 86 रन बने हैं। राजस्थान ने 37 बॉल पर यह रन बनाए। इससे पहले 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 77 रन बनाए थे।

सैमसन-स्मिथ ने की शानदार बल्लेबाजी
राजस्थान की टीम ने 19.3 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाए। राजस्थान की शुरुआत खराब रही थी। जोस बटलर 4 रन बनाकर शेल्डन कॉटरेल का शिकार बने। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने पारी को आगे बढ़ाया। स्मिथ ने 27 बॉल पर 50 रन बनाए। इसके बाद संजू सैमसन ने 42 बॉल पर 85 रन की पारी खेली। सैमसन ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए। सैमसन को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। राजस्थान की पारी में कुल 18 छक्के लगे। पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी को 3 विकेट जबकि अश्विन, नीशम और कॉटरेल को 1-1 विकेट मिला।

200+ का स्कोर बनाकर दूसरी बार हारा पंजाब
पंजाब आईपीएल में दूसरी बार 200 से ज्यादा का स्कोर बनाकर हार गया। हालांकि, 200+ का स्कोर बनाने के बाद सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड बेंगलुरू के नाम है। उसने 3 मैच हारे हैं।

आईपीएल में सैमसन के 100 छक्के पूरे
राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने आईपीएल में 100 छक्के पूरे किए। ऐसा करने वाले वे 19वें खिलाड़ी हैं। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इस मामले में वे 11वें नंबर पर आते हैं। सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (326) के नाम है।

पंजाब ने सीजन का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया
पंजाब ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 223 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने 45 बॉल पर शानदार शतक जड़ा। पंजाब की ओर से लगातार दूसरे मैच में शतक लगा। पंजाब की ओर से 2014 में भी लगातार दो मैच में शतक लगे थे। पंजाब दो बार ऐसा करने वाली पहली टीम बनी।

मयंक (106) ने कप्तान लोकेश राहुल (69) के साथ 183 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की। बतौर ओपनिंग यह तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। सबसे बड़ी 185 रन की साझेदारी बेयरस्टो- वॉर्नर के नाम है। इसके अलावा निकोलस पूरन ने 25 और ग्लेन मैक्सवेल ने 13 रन बनाए। पंजाब की पारी में कुल 11 छक्के लगे। राजस्थान की ओर से अंकित राजपूत और टॉम करन को 1-1 विकेट मिला।

युसुफ के बाद मयंक सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय
सबसे तेज शतक लगाने के मामले में मयंक दूसरे भारतीय बन गए हैं। यह रिकॉर्ड युसुफ पठान के नाम है, जिन्होंने 2010 में मुंबई के खिलाफ 37 बॉल पर शतक लगाया था। ओवरऑल में क्रिस गेल टॉप पर हैं, जिन्होंने 2013 में पुणे के खिलाफ 30 बॉल पर शतक लगाई थी।

सीजन का पहला शतक भी पंजाब से ही लगा था
आईपीएल के इस सीजन का पहला शतक भी पंजाब के ही बल्लेबाज ने लगाया था। राहुल ने बेंगलुरु के खिलाफ 132 रन की पारी खेली थी। यह लीग में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले ऋषभ पंत ने 128 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस मामले में क्रिस गेल 175 के स्कोर के साथ टॉप पर काबिज हैं।

आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप
ओपनर राहुल और मयंक के बीच आईपीएल में तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। इससे पहले 2019 में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने बेंगलुरु के खिलाफ 185 रन की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर केकेआर के गौतम गंभीर और क्रिस लिन हैं। उन्होंने 2017 में गुजरात के खिलाफ 184 रन की साझेदारी की थी।

यूएई में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर, यहां 5वीं बार 200+ का स्कोर बना
यूएई में पंजाब ने आईपीएल का सबसे बड़ा और 5वीं बार 200+ का स्कोर बनाया है। इससे पहले इसी सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने इसी मैदान पर 216 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 200 रन बना सकी थी। वहीं, 2014 में अबु धाबी में चेन्नई ने 205 रन बनाए थे। इसके बाद पंजाब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.5 ओवर में 206 रन बनाते हुए मैच जीत लिया था। 2014 में लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल के शुरुआती 20 मैच खेले गए थे।

मैच में सस्ते और महंगे प्लेयर का परफोर्मेंस
राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर रहे। मैच में सैमसन ने 42 बॉल पर 85 और स्मिथ ने 27 बॉल पर 50 रन की पारी खेली। टीम में श्रेयस गोपाल और पराग 20-20 लाख रुपए कीमत के साथ सबसे सस्ते प्लेयर रहे। गोपाल ने 44 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके, जबकि पराग 2 बॉल खेलकर बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।

वहीं, पंजाब में कप्तान लोकेश राहुल 11 करोड़ और ग्लेन मैक्सवेल 10.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। राहुल ने 54 बॉल पर 69 रन की पारी खेली, जबकि मैक्सवेल 13 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम में मुरुगन अश्विन 20 लाख और सरफराज खान 25 लाख रुपए कीमत के साथ सबसे सस्ते प्लेयर रहे। सरफराज की बल्लेबाजी नहीं आई, लेकिन अश्विन ने 1.3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया।

Related posts

फ्रेंच ओपन की तारीख फिर आगे बढ़ सकती है, यूएस ओपन के भी टलने की संभावना; दोनों टूर्नामेंट में टकराव संभव

News Blast

पाकिस्तान में कोरोना संदिग्ध क्रिकेटर रियाज शेख की मौत, देश में अब तक 3 और दुनियाभर में खेल जगत के 10 दिग्गज जान गंवा चुके

News Blast

नेशनल स्पोर्ट्स अवॉर्ड सेरेमनी 1 या 2 महीने के लिए टल सकती है, 29 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में होना है प्रोग्राम

News Blast

टिप्पणी दें