May 3, 2024 : 10:11 AM
Breaking News
बिज़नेस

अमेरिका में गूगल और एपल ऐप स्टोर से हटाया जाएगा टिकटॉक, चीनी मैसेजिंग ऐप वीचैट भी लगेगा बैन

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वीचैट और टिकटॉक डाउनलोड करने पर रविवार, 20 सितंबर से रोक लग जाएगी

  • कॉमर्स डिपार्टमेंट के आदेश के बाद ये दो ऐप्स अमेरिका में प्लेटफॉर्म से हट जाएंगे
  • अमेरिकी कंपनियों को अमेरिका के बाहर वीचैट पर कारोबार करने से रोका नहीं जाएगा

टिकटॉक की मुसीबतें आज से नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गई हैं। दरअसल, यूएस कॉमर्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि वह अमेरिका में लोगों के चीनी मैसेजिंग ऐप वीचैट (WeChat) और वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक डाउनलोड करने पर रविवार, 20 सितंबर से रोक लगाएगा।

कॉमर्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने कहा टिकटॉक के अमेरिका में डाउनलोड पर बैन को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अभी भी रविवार देर को लागू होने से पहले वापस ले सकते हैं। क्योंकि टिकटॉक के स्वामित्व वाली कंपनी बायडांस अपने अमेरिकी कामकाज को बचाने के लिए समझौते पर पहुंचने के लिए जल्दी आगे बढ़ रही है।

अमेरिका में एपल और गूगल स्टोर से हटेंगे ऐप्स
कॉमर्स डिपार्टमेंट के आदेश के बाद ये दो ऐप्स अमेरिका में प्लेटफॉर्म से हट जाएंगे। एक सीनियर कॉमर्स अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि एपल इंक के ऐप, एल्फाबेट इंक के गूगल प्ले और दूसरों पर ऐप्स को किसी प्लेटफॉर्म पर पेश करने से रोक होगी, जो अमेरिका के भीतर से एक्सेस किया जा सकता है। अधिकारियों ने कहा कि आदेश से अमेरिकी कंपनियों को अमेरिका के बाहर वीचैट पर कारोबार करने से रोका नहीं जाएगा।

बायडांस कर रही डील की कोशिश
बायडांस ऑरेकल कॉर्प और दूसरी कंपनियों के साथ एक नई कंपनी टिकटॉक ग्लोबल बनाने के लिए बातचीत कर रही है जिसका लक्ष्य इसके यूजर्स के डेटा की सुरक्षा को लेकर अमेरिका की चिंताओं का समाधान करना होगा। बायडांस को इसके बाद भी अमेरिकी बैन से बचने के लिए ट्रंप की मंजूरी की जरूरत होगी।

कॉमर्स अधिकारियों ने कहा कि वे 12 नवंबर तक टिकटॉक के अतिरिक्त तकनीकी ट्रांजेक्शन पर रोक नहीं लगाएंगे। इससे कंपनी को यह देखने के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा कि बायडांस क्या अपने अमेरिकी कामकाज को लेकर डील पर पहुंच सकती है। कॉमर्स सेक्रेटरी विल्बर रॉस ने बताया कि बेसिक टिकटॉक 12 नवंबर तक पहले की तरह बना रहेगा।

0

Related posts

अच्छी खबरः सस्ता होगा घरेलू ब्रॉडबैंड, केंद्र सरकार लाइसेंस फीस घटाकर 1 रुपए करने की तैयारी में

News Blast

सुशांत मामले की जांच सीबीआई के हवाले, सरकारी नौकरी के लिए रिक्रूटमेंट एजेंसी बनेगी, माली में सेना ने तख्तापलट किया तो मुकेश अंबानी ने नेटमेड्स को खरीदा

News Blast

10 दिनों में 9 बार बढ़ी पेट्रोल की कीमत, दिल्ली में 11 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 81.73 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा

News Blast

टिप्पणी दें