May 3, 2024 : 10:04 PM
Breaking News
बिज़नेस

आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, दिल्ली में पेट्रोल 81.55 और डीजल 72.56 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा

  • Hindi News
  • Utility
  • Petrol diesel Price Today ; Petrol Price Today ; Diesel Price Today ; Petrol Diesel 15 September ; For The Second Consecutive Day, The Price Of Petrol And Diesel Fell Sharply, In Delhi, Petrol Reached 81.55 And Diesel At Rs 72.56 Per Liter.

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 17 और डीजल के दाम में 22 पैसे की कटौती की गई है
  • इससे पहले सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में कटौती की गई थी

कच्चे तेल के दामों में गिरावट का फायदा आज फिर सरकारी तेल कंपनियों ने लोगों को दिया है। आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई है। मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में 15 से 17 पैसे की कमी की गई है, वहीं डीजल की बात करें तो इसकी कीमत में 21 से 24 पैसे तक की कमी आई है। दिल्ली में आज पेट्रोल घट कर 81.55 रुपए और डीजल 72.56 रुपए प्रति लीटर पर आ गया। इससे पहले सोमवार को पेट्रोल के भाव में 14 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती की गई है।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल/रुपए लीटर डीजल/रुपए लीटर
दिल्ली 81.55 72.56
मुंबई 88.21 79.05
चेन्नई 84.57 77.91
कोलकाता 83.06 76.06
इंदौर 89.31 80.32
भोपाल 89.27

80.25

जयपुर 88.73 81.53
पटना 84.13 77.87

अभी और सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम कम हुए हैं और रुपए में मज़बूती लौटी है। ऐसे में एक्सपर्ट घरेलू स्तर पर पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में गिरावट का अनुमान लगा रहे हैं। अगर क्रूड में 20 फीसदी की कमी आती है तो पेट्रोल और डीजल में 5 फीसदी कमी की जा सकती है। लिहाजा पेट्रोल और डीजल 2.5 से 3 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो सकता है।

रोजाना सुबह 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

0

Related posts

मुकेश अंबानी ने कहा 2जी मुक्त भारत बनाने के लिए सरकार को तुरंत नीतिगत कदम उठाने चाहिएं

News Blast

बीएसई 498 अंक और निफ्टी 127 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ, 6.58 फीसदी बढ़त के साथ एक्सिस बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी रही

News Blast

सुबह 63 अंक ऊपर खुला बीएसई, उतार-चढ़ाव के बीच 138 अंक तक नीचे गिरा; निफ्टी में भी 33 पॉइंट की गिरावट

News Blast

टिप्पणी दें