May 4, 2024 : 1:33 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

अब खुद-ब-खुद रंग बदलेगा स्मार्टफोन; वीवो ने डेवलप की नई तकनीक, बैक पैनल पर लगाया खास किस्म का ग्लास

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Vivo Makes A Chameleon Phone Rear Panel Changes Colors Automatically, Vivo Developed New Technology, Special Glass On The Back Panel

नई दिल्ली16 घंटे पहले

कंपनी ने बताया कि अगर टेस्टिंग के दौरान सब कुछ ठीक रहा तो, वीवो अगले साल तक प्रीमियम फोन के साथ इस नई तकनीक को लॉन्च कर सकती है।

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कलर-शिफ्टिंग तकनीक का इस्तेमाल कॉल, मैसेज, ऐप नोटिफिकेशन के लिए किया जा सकता है
  • वीवो ने कहा कि वर्तमान में बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस पर इस तकनीक के प्रभावों को देखने के लिए टेस्टिंग की जा रही है

चीनी कंपनी वीवो एक नया कॉन्सेप्ट डिवाइस लेकर आई है। कंपनी ने फोन के कैमरे और स्क्रीन में बदलाव करने की बजाए इसके डिजाइन में इनोवेशन किया है। वीवो ने फोन के बैक पैनल पर इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास लगाया है जो अलग-अलग कलर दिखाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे कॉल, मैसेज और ऐप नोटिफिकेशन के बारे में यूजर को अलर्ट करने के लिए किया जा सकता है। कंपनी इस नए इनोवेशन का इस्तेमाल फोन को सुंदर बनाने के लिए भी कर सकती है। कलर बदलने वाले ग्लास के फंक्शनल बेनेफिट्स भी हैं।

नोटिफिकेशन के लिए इस्तेमाल हो सकती है तकनीक

  • GSMArena की एक रिपोर्ट में चीनी सोशल मीडिया साइट Weibo का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कॉन्सेप्ट डिवाइस का पूरा बैक पैनल इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास से बना दिखाई दे रहा है। इससे फोन को इलेक्ट्रॉनिकली अपना कलर बदलने में मदद मिलती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नीले कलर के शेड वाला डिवाइस अपने आप सफेद कलर का हो जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी शुरुआती तौर पर इसका इस्तेमाल नोटिफिकेशन फीचर के लिए ही करेगी।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, फोन के कलर-शिफ्टिंग नेचर का इस्तेमाल कॉल, मैसेज, ऐप नोटिफिकेशन और अन्य नोटिफिकेशन के बारे में यूजर को सूचित करने के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा, इसे थीम के आधार पर कलर बदलने के लिए बनाया जा सकता है। गौर करने वाली बात यह है कि फोन के पीछे केवल इसकी पारदर्शिता बदल सकती है और वास्तविक कलर नहीं। इसलिए, एक ही कलर को विभिन्न स्तरों पर बदल सकता है।

वनप्लस भी कर चुकी है इस तकनीक पर काम
वीवो पहली कंपनी नहीं जो इसे तकनीक पर काम कर रही है, वनप्लस भी साल की शुरुआत में हुए CES 2020 शो में इस टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन कर चुकी है। वनप्लस ने अपने कॉन्सेप्ट वन डिवाइस के लिए एक इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास कवर डेवलप करने के लिए McLaren के साथ साझेदारी की। वीवो के विपरीत, वनप्लस ने पूरे रियर पैनल के बजाय फोन पर रियर कैमरों को छिपाने के लिए कांच की एक छोटी पट्टी का उपयोग किया।

फिलहाल इस तकनीक टेस्टिंग कर रही कंपनी
वीवो का कहना है कि वर्तमान में बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस पर इस तकनीक के प्रभावों को देखने के लिए टेस्टिंग की जा रही है। अगर सब ठीक रहा तो, वीवो वास्तव में अगले साल तक प्रीमियम फोन के साथ इस नई तकनीक को लॉन्च कर सकती है। हम नेक्स (Nex) सीरीज़ के फ्लैगशिप डिवाइस पर अगले CES में कलर-शिफ्टिंग ग्लास देख सकते हैं।

0

Related posts

बजट सेगमेंट के टॉप 5 स्मार्टफोन, लेटेस्ट फीचर्स के साथ मिलेगा 48 मेगापिक्सल वाला डुअल कैमरा

Admin

स्मार्टफोन के अलावा PC और Mac पर भी खेल सकते हैं Battlegrounds Mobile India, बस करना होगा ये काम

News Blast

इलेक्ट्रॉनिक मास्क से लेकर सस्ते स्मार्टफोन तक, इस हफ्ते लॉन्च हुए कई स्मार्ट गैजेट; BS6 इंजन के साथ बाजार में आई होंडा जैज, महिंद्रा माराजो और डुकाटी की सुपरबाइक

News Blast

टिप्पणी दें