May 2, 2024 : 4:44 PM
Breaking News
बिज़नेस

लगातार बढ़ रही इंश्योरेंस क्लेम की संख्या, कोरोना संक्रमण से इलाज के लिए अगस्त तक मिले 2,641 करोड़ रुपए के 1.69 लाख से ज्यादा दावे

  • Hindi News
  • Utility
  • Corona Insurance ; COVID 19 Insurance ; Insurance ; Health Insurance ; Corona Crisis ; Corona ; COVID 19 ; Number Of Insurance Claims Increasing Continuously, More Than 1.69 Lakh Claims Worth Rs 2,641 Crore Received Till August For Treatment With Corona Infection

नई दिल्ली27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बीमा कंपनियों के पास 8 लाख रुपए तक के क्लेम आ रहे हैं

  • कोविड -19 के इलाज के लिए 31 जुलाई तक 1.69 लाख से अधिक दावे मिले थे
  • इस दौरान सबसे ज्यादा 69,500 हजार दावे महाराष्ट्र में मिले हैं

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने के साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम में भी बढ़ोतरी हुई है। जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के अनुसार अगस्त महीने में कुल 2,641 करोड़ रुपए के राशि के लिए 1.69 लाख से ज्यादा क्लेम आए हैं। ये आंकड़ा जुलाई महीने से करीब 2 गुना से भी ज्यादा है। सबसे ज्यादा क्लेम महाराष्ट्र में आए हैं।

महाराष्ट्र में आ रहे सबसे ज्यादा क्लेम
इनमें सबसे ज्यादा 887 करोड़ रुपए के 69,500 हजार दावे आए हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 20,300 और 13,900 क्लेम आए हैं। कोरोना के कारण देश में लगातार इंश्योरेंस क्लेम करने वालों की संख्या बढ़ रही है।

31 जुलाई तक आए थे 80 हजार क्लेम
जनरल इंश्योरेंस काउंसिल के अनुसार जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह तक कुल 1,300 करोड़ रुपए के राशि के लिए 80 हजार से ज्यादा क्लेम आए हैं। ये आंकड़ा जून महीने से करीब 3 गुना ज्यादा है। इससे पहले जारी आंकड़ों के अनुसार बीमाधारकों के कोविड -19 के इलाज के लिए 19 जून तक 281 करोड़ रुपए की राशि के लिए 18,100 से अधिक क्लेम मिले थे।

8 लाख रुपए तक के आ रहे क्लेम
बीमा कंपनियों के अनुसार शहरी क्षेत्रों में औसत 1.5 लाख रुपए और अर्ध-शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में 50,000-75,000 रुपए के क्लेम मिले हैं। जहां मरीज की हालत गंभीर है और उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है, वहां दावा 8 लाख रुपए तक जा रहे हैं। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी के पास जुलाई महीने के अंत तक 561 डेथ क्लेम आए हैं जिनकी राशि 26.74 करोड़ रुपए है।

0

Related posts

गूगल की स्टडी: 68% कर्मचारी वर्क और पर्सलन काम के लिए एक फोन का यूज कर रहे, इनमें से ज्यादातर वर्किंग फ्रॉम होम पर

Admin

एयूएम में 55% हिस्सा: डिस्ट्रीब्यूटर के भरोसे हैं म्यूचुअल फंड में रिटेल निवेशक, कुल फोलियो में 90 पर्सेंट हिस्सेदारी

Admin

पिछले 10 दिन में 129% की बढ़त के बाद आज 15% फिसले वोडाफोन आइडिया के शेयर, टेलीकॉम इंडस्ट्री की बेहतर परफॉर्मेंस की ये है वजह

News Blast

टिप्पणी दें