May 3, 2024 : 1:03 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

iPhone 12 सीरीज में Apple ला रहा दो सस्ते मॉडल, जानिए कब हो सकते हैं लॉन्च

टेक जाएंट Apple अपनी iPhone 12 सीरीज जल्द ही लॉन्च कर सकता है. iPhone 12 सीरीज को लेकर कई बार लीक्स रिपोर्ट और डीटेल्स सामने आ चुकी हैं. वहीं अब इससे जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस सीरीज के तहत कंपनी चार मॉडल्स लॉन्च कर सकती है. जिसमें 2 बेसिक मॉडल्स होंगे वहीं कंपनी दो हाई एंड iphone लॉन्च कर सकती है.

दो सस्ते मॉडल होंगे लॉन्च
एक रिपोर्ट के अनुसार एप्पल इस बार छोटी स्क्रीन के साथ दो मॉडल लॉन्च कर सकती है. इनमें 5.4 इंच और 6.1 इंच डिस्प्ले वाले मॉडल्स हो सकते हैं. ये दोनों ही फोन सीरीज के दूसरे मॉडल की तुलना में सस्ते हो सकते हैं. लेकिन इनकी कीमत कितनी होगी इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

लॉन्च होंगे दो हाई एंड आईफोन
कंपनी 12 सीरीज में बेसिक मॉडल्स के साथ दो हाई एंड मॉडल भी लेकर आ रही है. इनका साइज 6.1 इंच और 6.7 इंच हो सकता है. इनमें पहले से बेहतर OLED डिस्प्ले दी जाएगी. 6.7 इंच वाला मॉडल इस पूरी लाइन अप का सबसे बड़ा मॉडल होगा. दावा है यह कंपनी का भी अभी तक का सबसे बड़ा मॉडल होगा.

मेड इन इंडिया होगा iPhone 12
बता दें कि पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट में के अनुसार एप्पल iPhone 12 लाइनअप भारत में ही बनाएगी. कंपनी iPhone का मेड इन इंडिया मॉडल अपने बेंगलुरु के प्लांट में तैयार करेगी और इसकी सेल अगले साल शुरू हो सकती है. भारत में फोन का प्रोडक्शन होने के चलते नए मॉडल्स की कीमत में भी कमी आ सकती है. भारत में iPhone 12 का प्रोडक्शन अक्टूबर, 2020 से शुरू किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें

Apple Mobile Phones

OnePlus Clover

Related posts

Work From Home के दौरान लैपटॉप ज्यादा होता है Hang? तो ऐसे पाएं इस समस्या से छुटाकारा

News Blast

स्मार्टफोन का शिपमेंट 7 प्रतिशत बढ़ा: कोरोना काल के बावजूद अंतरराष्ट्रीय लेवल पर जमकर बिके मोबाइल, 138 करोड़ यूनिट शिपमेंट के साथ सबसे अव्वल

Admin

Xiaomi New Tabs: शाओमी ने लॉन्च किए Mi Pad 5 और Mi Pad 5 Pro टैबलेट्स, Samsung से होगा मुकाबला

News Blast

टिप्पणी दें