May 3, 2024 : 10:08 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

सोसाइटियों में सुरक्षा के नाम पर दहशत फैलाने वाले बाउंसर नहीं उनकी जगह चौकीदार रखे जाएं

फरीदाबाद15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • सीपी ने डीसीपी-एसीपी और थाना-चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर दिया उक्त आदेश

शहर में सोसाइटियों की सुरक्षा अब चौकीदारों के हाथ में होगी। सुरक्षा के नाम पर रखे गए बाउंसर हटाए जाएंगे। क्योंकि बाउंसरों के कारण लोगों में दहशत का माहौल पैदा होता है। पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने इस बारे में पुलिस अधिकारियों से सभी सोसाइटी प्रधानों को अवगत कराने और आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए कहा। इसके अलावा अब सड़क हादसों समेत अन्य घटनाओं में घायल होने वालों को अस्पताल तुरंत पहुंचाना सुनिश्चित करें। किसी भी थाने की पुलिस इस तरह के मामले में सीमा विवाद में नहीं उलझेगी। क्योंकि पुलिस का फर्ज घायल की जिंदगी बचाना होना चाहिए न की सीमा विवाद में उलझकर समय बर्बाद करना। सीपी ने जिम मालिकों और प्रशिक्षकों के लिए भी आदेश जारी किया है कि वे एक्सरसाइज करने वाले युवाओं को अच्छी गुणवत्ता वाले सप्लीमेंट्स ही बेचें। लालच में आकर यदि नशायुक्त सप्लीमेंट्स दिए गए तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कमिश्नर गुरुवार को सेक्टर-21सी स्थित अपने कार्यालय में सभी डीसीपी-एसीपी व थाना-चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर रहे थे। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि थाना प्रभारी अपने एरिया की सोसाइटी या अपने एरिया में पड़ने वाले गांव में जाकर वहां के सरपंच से बातचीत करें। उनकी समस्याओं को उनकी सुविधा अनुसार हल करें। सोसायटी मालिकों से आह्वान करते हुए कहा कि सोसाइटी में सुरक्षा के लिए रखे गए बाउंसरों की वजह से लोगों में दहशत का माहौल पैदा होता है। इसलिए वहां से बाउंसरों को हटाकर उनकी जगह चौकीदार रखें। सीपी ने यह भी कहा कि पुलिस अपने क्षेत्र में स्थित प्लेसमेंट एजेंसी मालिकों के साथ बैठक करे और चेक करें कि कहीं वहां कार्य करने वाले कर्मचारियों का शोषण तो नहीं हो रहा। जरूरतमंदों को सहायक उपलब्ध कराते हैं उसमें कितना कमीशन खाते हैं।

0

Related posts

चारों तरफ से फायरिंग हो रही थी, आतंकी मस्जिद की ऊपरी मंजिलों से गोली चला रहे थे; बच्चे को बचाना सबसे बड़ा चैलेंज था

News Blast

बिल्डर के साथ जमीन विवाद में ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

News Blast

कश्मीर में अब आतंकवादियों के लिए नई सरेंडर पॉलिसी की तैयारी, बेनतीजा रहने के बाद चौथी बार फिर बदलेंगे

News Blast

टिप्पणी दें