May 2, 2024 : 9:40 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

आज सेल में मिल रहा है Redmi Note 9 और Realme C15, जानें- कीमत और फीचर्स

अगर आप एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो रेडमी नोट 9 आज आपको एक बार फिर से सेल में खरीदने का मौका मिल रहा है. भारत में रेडमी नोट 9 की कीमत 11,999 रुपए से शुरू है. आप इस स्मार्टफोन को आज दोपहर 12 बजे अमेजन और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट एमआई डॉट कॉम पर जाकर खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो जी85 चिपसेट, क्वैड रियर कैमरे, 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है.

ये है कीमत

भारत में रेडमी नोट 9 की कीमत 11,999 रुपए से शुरू है. इस कीमत में 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगा. इसके अलावा 4जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 13,499 रुपए है. वहीं, 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपए होगी. ये सभी स्मार्टफोन अमेजन और एमआई की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल के उपलब्ध रहेंगे.

रेडमी नोट 9 के फीचर

रेडमी नोट 9 में 6.53 इंच की एफएचडी और एलसीडी स्क्रीन के साथ गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. इसमें मीडिया टेक हेलियो जी85 चिपसेट है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है, इसमें 512 जीबी तक का मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं. इसमें 5,020 एमएएच बैटरी दी गई है जोकि 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सिस्टम से लैस है. इसका मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा सेंसर भी दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल है. यह एंड्रॉयड 10 पर चलेगा.

Realme C15 भी आज भारत में पहली बार सेल के लिए तैयार

Realme C15 भी आज भारत में पहली बार सेल के लिए तैयार है. Realme C15 फ्लिपकार्ट और Realme.com पर आज दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा.

Realme C15 की कीमत और फीचर्स

Realme C15 के 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये रखी है और इसके 4 GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है. यह फोन पावर ब्लू और पावर सिल्वर कलर वेरियंट में मिलेगा. इस फोन में डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है. यह एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है. फोन में 6.5 इंच की मिनी ड्रॉप डिस्प्ले है. परफॉरमेंस के लिए इसमें मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें चार रियर कैमरे लगे हैं जिनमें प्राइम कैमरा 13 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड वाइट सेंसर जबकि चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. पावर के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है.

ये भी पढ़ें-

फोन में मौजूद Unused App को ऐसे करें चेक, मोबाइल को हैंग होने से बचाने के लिए कर दें डिलीट

अब स्टोरेज की समस्या से मिलेगा छुटकारा, WhatsApp ला रहा ये खास फीचर

Related posts

गोबर, मिट्टी, दाल और चूने से बनवाया कुमार विश्वास ने अनोखा घर, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

News Blast

Apple ने लॉन्च किए iPhone 12 सीरीज के 4 स्मार्टफोन, जानिए- एक साथ सभी की खूबियां और कीमत

News Blast

रूसी कंपनी एलन मस्क के स्पेसएक्स की थीम पर तैयार करेगी आईफोन 12, फोन में अंतरिक्ष पहुंचे स्पेसक्राफ्ट के टुकड़े का होगा इस्तेमाल

News Blast

टिप्पणी दें