May 3, 2024 : 3:00 PM
Breaking News
खेल

इंग्लैंड के घरेलू मैच में मैथ्यू फिशर की यॉर्कर से बल्लेबाज जमीन पर गिरा, स्टंप्स भी उड़कर दूर गिरे; वीडियो वायरल

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Mathew Fisher Yorker In Durham Vs Yorkshire Match In Bob Willis Trophy Lasith Malinga Jasprit Bumrah Best Yorker News Updates

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर ने बॉब विलीज ट्रॉफी के एक मैच में डरहम के बल्लेबाज को यॉर्कर डालकर बोल्ड किया।

  • इंग्लैंड में बॉब विलीज ट्रॉफी के तहत यॉर्कशायर और डरहम के बीच टेस्ट खेला गया
  • मैच में यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर ने दूसरी पारी में जैक बर्नहैम को आउट किया
Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड में कोरोनावायरस के बीच घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट बॉब विलीज ट्रॉफी खेला जा रहा है। इसके तहत चेस्टर-ले-स्ट्रीट शहर में 1 से 4 अगस्त तक यॉर्कशायर और डरहम के बीच टेस्ट खेला जा रहा है। इसी दौरान तीसरे दिन यॉर्कशायर के तेज गेंदबाज मैथ्यू फिशर ने शानदार यॉर्कर डालकर जैक बर्नहैम को आउट किया। यह यॉर्कर इतनी खतरनाक थी कि बल्लेबाज डिफेंसिव शॉर्ट के बाद पिच पर ही गिर गए और दो स्टंप्स उड़ गए। इनमें एक दूर जाकर गिरा।

इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस पर कमेंट करते हुए इस यॉर्कर को श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह से भी शानदार बता रहे हैं। दरअसल, यह दोनों क्रिकेट जगत में यॉर्कर स्पेशलिस्ट माने जाते हैं।

फिशर ने मैच की दोनों पारियों में 6 विकेट लिए
मैच में टॉस जीतकर डरहम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 103 रन बनाए थे। इसके जवाब में यॉर्कशायर ने 199 रन बनाए। वहीं, दूसरी पारी में डरहम ने अच्छी शुरुआत की और 266 रन बनाते हुए 171 रन का टारगेट सेट किया। फिलहाल, यॉर्कशायर ने 3 विकेट पर 103 रन बना लिए हैं। मैच के आखिरी दिन टीम को जीत के लिए 68 रन की जरूरत है। टेस्ट में मैथ्यू फिशर ने पहली पारी में 2 और दूसरी इनिंग में 4 विकेट लिए।

Advertisement

0

Related posts

5 बार के वर्ल्ड चैम्पियन विश्वनाथन आनंद भारत लौटे, कोरोना और लॉकडाउन के कारण 3 महीने से जर्मनी में फंसे थे

News Blast

सचिन, लक्ष्मण और कोहली समेत कई खेल दिग्गजों ने सौरव को बधाई दी, तेंदुलकर ने गांगुली को दादी कहकर शुभकामनाएं दी

News Blast

टीम इंडिया के लिए गांगुली दादा नहीं दादी:सचिन ने बताई थी इसकी वजह, कहा- सौरव ने टीम को दादी की तरह प्यार दिया और जरूरत के वक्त प्लेयर्स के साथ खड़े रहे

News Blast

टिप्पणी दें