May 3, 2024 : 1:47 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

तेज मिर्च वाला मोमोज खाने से आंत में हुआ ब्लास्ट, पहले पेट दर्द शुरू हुआ फिर धमाके का अहसास हुआ; सर्जरी से 3 हजार मिली मल और पानी निकाला गया

  • Hindi News
  • Happylife
  • Man’s Blocked Bowel ‘explodes’ After He Ate A Big Bowl Of Dumplings Before Doctors Save Him In Emergency Surgery

10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • चीन के जियांग्सू प्रांत का मामला, वांग का कहना है कि शाम 6 बजे मोमोज खाने के बाद पेट दर्द शुरू हुआ और पसीने से तर हो गया
  • डॉक्टरों के मुताबिक, आंत में डेढ़ इंच का छेद पाया गया और 23 हजार मिलीलीटर पानी से पेट और आंत की सफाई की गई
Advertisement
Advertisement

चीन में तेज मिर्च वाला मोमोज खाने से आंत में ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है। 63 के वांग ने डिनर में तेज मिर्ची वाला मोमोज खाया इसके बाद उनके पेट में दर्द शुरू हुआ। अधिक मसाले वाला खाना होने के कारण वांग को पेट से हल्के धमाके का अहसास हुआ, इसके बाद आंत फट गई। आनन-फानन में उसे पूर्वी चीन के अस्पताल में लाया गया। डॉक्टर्स का कहना है कि तेज मिर्ची वाला मोमोज खाने से चीनी शख्स के पेट में गैस बनी लेकिन खाना आंत में फंस गया और प्रेशर बढ़ने पर ब्लास्ट हो गया। यह मामला चीन के जियांग्सू प्रांत का है।

1 साल से आंत की समस्या से जूझ रहे
वांग के मुताबिक, डिनर मोमोज खाने के बाद पेट में दर्द और पसीना आना शुरू हुआ। इसी दौरान मैंने पेट में धमाके जैसा महसूस किया। घटना के बाद परिवार के सदस्य हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। वांग पिछले एक साल से आंत की समस्या से जूझ रहे हैं। उनकी आंत सामान्यतौर पर काम नहीं कर पा रही है।

वांग कहते हैं आंतों की समस्या दो तरह की होती है मैकेनिकल और फंक्शनल, मेरे मामले में यह किस तरह की समस्या है इसका पता अब तक नहीं चल पाया है।

पेट से 3 हजार मिलीलीटर मल और पानी निकाला गया
डॉक्टर्स के मुताबिक, मेडिकल चेकअप के दौरान वांग के पेट में काफी मल पाया गया। इलाज करने वाले डॉ. सूं जियान के कहते हैं, वांग के पेट से 3 हजार मिलीलीटर मल और पानी निकाला गया है। पेट को 23 हजार मिलीलीटर पानी से साफ किया गया है।

आंत में डेढ़ इंच का छेद मिला
डॉक्टर्स के मुताबिक, इमरजेंसी सर्जरी के दौरान आंत के कोलोन वाले हिस्से में डेढ़ इंच का छेद मिला है। सर्जरी के बाद अब वांग की स्थिति सामान्य है। इलाज के बाद भी वांग सदमे में है। घटना की चर्चा सोशल मीडिया पर की जा रही है।

Advertisement

0

Related posts

रथयात्रा के लिए सुप्रीम कोर्ट में दो और याचिकाएं, सोमवार को होगी सुनवाई, पुरी शंकराचार्य का सवाल सदियों पुरानी परंपरा टूटने पर क्या भगवान माफ कर देंगे

News Blast

पुरानी परेशानियों का समाधान मिलने, पुराने परिचितों से मुलाकात या बात होने के बन रहे हैं योग

News Blast

12वीं सदी में बना है तमिलनाडु का ऐरावतेश्वर मंदिर, यहां खास तरह से बनी 3 सीढ़ियों से निकलते हैं संगीत के सुर

News Blast

टिप्पणी दें